Story Content
राही और प्रेम ने लिया कौन-सा बड़ा फ़ैसला? अनुपमा के अतीत से किस पुराने दुश्मन की होगी एंट्री? कॉम्पटीशन का फ़िनाले लाएगा कौन-सा बड़ा ट्विस्ट? माही को कौन मारेगा थप्पड़?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में इमोश्नल राही को अनुज के लिए ब्रेसलेट बनाते देख परी ने भी उसके लिए कुछ बनाने का फ़ैसला किया. वहीं मनोहर पंडित के साथ अनाथालय पहुंची अनुपमा राही से तो नहीं मिल पाई, लेकिन उसकी याद में ब्रेसलेट उस तक पहुंच गया. मुरली से अनुज की डोनेशन के बारे में जानकर अनु ने राही से मिलने की उम्मीद जताई. प्रेम के पूछने पर राही ने अनु को याद करने की बात क़बूली जिसपर उसने अनुपमा को माफ़ करने के लिए कहा, पर राही ने प्रेम को अडॉप्शन के लिए मनाकर बात टाल दी. अनु ने भारती के साथ राही को किया याद, जिसपर उसने मां-बेटी के मिलन की दुआ करी. डांस रानीज़ और राही की टीम सेमी-फ़ाइनल्स तक पहुंची, लेकिन इंटरव्यू दे रहे मनोहर को अनुपमा ने नाम लेने से मना किया, और तिलोत्तमा बनी अनु से मिलने के लिए अंजान राही हुई बेचैन. ऐसे में क्या सच जानकर ग़ुस्साई राही को संभाल पाएगा प्रेम?
‘अनुपमा’ में किसकी Re-Entry?

कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही डांस कॉम्पटीशन का ट्रैक ख़त्म होने के बाद अनुपमा और राही के रिश्ते सुधर ही रहे होंगे, कि तभी अतीत से आएगा एक तूफ़ान. हम बात कर रहे हैं वनराज शाह की, जो 15 साल पहले चोरी-छिपे पैसे लेकर भाग गया था, और जिसका नाम तक आज कोई कृष्ण-कुंज में नहीं लेता. ऐसे में सालों से अनु के लिए उसकी नफ़रत कहानी में लाएगी ट्विस्ट और बढ़ा सकती है टीआरपी, हालांकि इसका ऑफ़िशियल कंफ़र्मेंशन अभी तक नहीं आया है. पर क्या वनराज की एंट्री अनुज के भी आने का इशारा है?
Dance Competition में महाकांड?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में मां-बेटी एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और ऐसे में राही कुछ ऐसा करेगी जिसका किसी को अंदाज़ा भी नहीं होगा. महीनों से अनुपमा की बेटी होने का दंश झेल रही राही अपनी मां के आगे गिड़गिड़ाकर उसे यह कॉम्पटीशन हारने के लिए कहेगी. ऐसे में ममता की मूर्त अनु करेगी सबसे बड़ा त्याग और जानबूझकर कॉम्पटीशन हार जाएगी. लेकिन क्या राही समझ सकेगी अनुपमा का ये बलिदान या कोई और देगा उसे रियलिटी चेक?
‘माही’ को क्यों पड़ेगा थप्पड़?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोठारी मैंशन में दिन-दहाड़े माही गौतम के साथ रंगरलियां मनाएगी, और हमेशा की तरह वह यह सब प्रेम को पाने के लिए कर रही है. लेकिन उसका भंडाफ़ोड़ तब होगा जब ख्याति दोनों को रंगे हाथ पकड़ लेगी और पूरे परिवार के सामने माही को जड़ेगी ज़ोरदार थप्पड़. तो क्या ख्याति की अक़्ल ठिकाने आएगी?
दोस्तों, क्या आपको लगता है वनराज को शो में वापस आना चाहिए? कमेंट करके बताएं और इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन प्रेस करके बनें रहें हमारे साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.