Story Content
क्या राही के लिए अनुपमा लगा देगी अपनी जान की बाज़ी? अनुपमा के लिए क्या पिघलेगा राही का दिल? क्या भाऊ के कारण राही को खौदेगी अनुपमा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. जहां शो में अनुपमा लगाएगी राही की जान बचाने के लिए ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर. तो वहीं दुसरी तरफ वसुंधरा करेगी गौतम से मुलाकात और लगाएगी उसकी ऐसी हालत करने वाला का पता. ऐसे में पागलपन का नाटक करते हुए गौतम डालेगा शाह परिवार की बेटी की इज़्ज़त पर हाथ. जिसके बाद देखने को मिलेगा फिर से अनुपमा वर्सिज़ गौतम गांधी. लेकिन इस बार कहानी में असली ट्विस्ट बनेगी इशानी. जो कि करेगी राजा पर डोरे डालकर परी की शादीशुदा ज़िंदगी को बर्बाद. जिसमें मिलेगा इशानी को पाखी का साथ. लेकिन फिलहाल इस बीच सवाल ये है कि क्या अनुपमा बचा पाएगी राही की जान? क्या राही के कारण अनुपमा डालेगी अपनी जान जोखिम में? क्या इसके बाद पिघलेगा अनुपमा के लिए राही का दिल? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्या राही की होगी मौ*त?
अनुपमा को सबक सिखाने और डराने के लिए राही
की जान खतरे में डालेगा भाऊ और कर देगा अनुपमा के आगे उसकी मौत का ऐलान. जिसे सुन
हैरान परेशान हो जाएगी अनुपमा और खाएगी भाऊ को सबक सिखाने कि कसम. जिसके बाद राही
को ढूंढने के लिए पूरे गांव में भटकेगी अनुपमा. तब जाकर अनुपमा को मिलेगी राही. जिसे
बेहोशी की हालत में देख घबरा जाएगी अनुपमा और करेगी उससे गढ़े से बाहर निकालने का
वादा.
क्यों अनुपमा ने लगाई अपनी जान की बाज़ी?
लेकिन यहां भी राही करेगी अनुपमा के खिलाफ
बातें. जहां वो अनुपमा को देगी हमेशा कि तरह बीच राह में छोड़कर जानें पर कई
तानें. लेकिन इस बीच अनुपमा करेगी राही को नहीं छोड़कर जाने का फैसला और लगा देगी
अपनी लाड़ली बेटी को बाहर निकालने के लिए अपनी ही जान की बाज़ी. लेकिन क्या राही
की जान बचाने के चक्कर में अनुपमा पर आएगी कोई नई मुसीबत? ये तो वक्त ही बताएगा.
क्या वुसंधरा करेगी गौतम से मुलाकात?
वहीं दुसरी तरफ माही और वसुंधरा पहुंच जाएंगी
उसी मंदिर में जहां माही की हुई थी गौतम से टक्कर. ऐसे में गौतम को बेबस-लाचार देख
वसुंधरा का पसीजेगा दिल और लगाएगी उसे पागल करने वाले का पता. लेकिन आखिर क्या सच
में गौतम हो चूका है पागल या फिर कोई है सच में जिसने कर दिया है गौतम का
हाल-बेहाल.
किसकी इज़्ज़त पर हाथ डालेगा गौतम?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गौतम पर तरस
खाकर माही और वसुंधऱा करेंगी गौतम को कोठारी मेंशन लाने का फैसला. जहां किसी छोटे
बच्चे कि तरह रखा जाएगा गौतम का ख्याल. लेकिन इस बीच पागलपान की
आड़ में आकर गौतम डालेगा शाह हाउस की बेटी माही की इज़्ज़त पर हाथ.
पाखी-इशानी का क्या है बड़ा प्लान?
वहीं शाह हाउस में पुलिस को देख उड़ जाएंगे
ईशानी के होश. जिसे देख पाखी करेगी उससे कई सवाल-जवाब. ऐसे में ईशानी करेगी पाखी
के आगे राजा को पाने कि बात. जिसे सुन गुस्सा होने की बजाय पाखी देगी अपनी बेटी का
साथ और उजाड़ देगी परी का बसाबसाया घर.
लेकिन ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प
होगा कि क्या पाखी-इशानी के इस प्लान को कामयाब होने देगी अनुपमा? क्या मोरवी से लौटने के
बाद राही-अनुपमा के बीच होगी एक नई शुरूआत? दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो औऱ सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.