Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान की लवस्टोरी में हमेशा मुश्किलें आती रहती हैं।
अरमान हुआ शराब के नशे में धुत्त

अब एक एपिसोड में अरमान शराब के नशे में दिखाई देगा। लेकिन होश में ना होने के बाजवूद भी वह गीतांजलि की जगह पर अभिरा को देख रहा है। उसे अभिरा ही दिखाई दे रही है। बारिश के एक सीन में भी अरमान अभिरा से अपने दिल की बात कहता है। जिस पर अभिरा कहती है, ‘तुमने दूसरी शादी कर ली, मेरी बेटी को सात साल तक मुझसे दूर रखा और अब सोचते हो कि मैं तुमसे अब भी प्यार करती हूं।’ इन बातों के जरिए अभिरा ने अरमान को सच्चाई से रूबरू करवा दिया। लेकिन हकीकत यह है कि वह चाहती है कि अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए। इसके अलावा गीतांजलि ने भी अभिरा से विनती की है कि अरमान की जिंदगी से दूर चली जाए।
क्या गीतांजलि की होने वाली है मौत ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पेज की खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में गीतांजलि एक हादसे का शिकार हो जाएगी। दरअसल, अभिरा और उसकी बेटी मायरा को अपने रास्ते से हटाने के लिए गीताजंलि एक जाल बुनेगी, लेकिन वही इसका शिकार हाे जाएगी। अरमान, अभिरा और मायरा को बचा लेगा। लेकिन गीताजंलि के साथ हुए हादसे से अरमान और अभिरा मुश्किलों में घिर जाएंगे।
गीतांजलि रचेगी साज़िश

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है, जिसके मुताबिक शो में 15 सालों का तो नहीं, लेकिन 5 महीने का लीप बहुत ही जल्द आएगा, ये लीप गीतांजलि की मौत के बाद आएगा, जिसके बाद कहानी एक नए सिरे से आगे बढ़ेगी और ऐसा भी हो सकता है कि दर्शकों को अरमान और अभिरा की रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिले। इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कहानी में अभिरा अरमान मायरा व गीतांजलि के इर्द गिर्द घूम रही है, गीतांजलि जो अरमान पर अपना अधिकार जमाने में पीछे नहीं हट रही, वहीं अरमान है कि वह अभिरा के नाम की माला जपते नहीं थक रहा है। गीतांजलि चाहती है कि अरमान उसे पत्नी वाला हक दे, लेकिन अरमान उसे बार बार कह चुका है कि वो सिर्फ अभिरा से प्यार करता है और इस वजह से अब अभिरा और मायरा के प्रति गीतांजलि के मन में जलन की भावना पैदा हो गई है, गीतांजलि अब इस जलन में सारी हदें पार कर देगी, वह अभिरा और मायरा को मारने की प्लानिंग करेगी, लेकिन अंत में वह खुद अपने रचाए जाल में फंस जाएगी और चट्टान से गिरकर उसकी ही मौत हो जाएगी, जबकि अभिरा व मायरा को अरमान बचा लेगा।
सीरियल में आएगा 5 महीने का लीप

इस ट्रैक के बाद ही सीरियल में 5 महीने का लीप आएगा, लीप के बाद अरमान गिल्ट में रहेगा कि वह गीतांजलि को नहीं बचा पाया, लेकिन फिर अभिरा अरमान का सहारा बनेगी। 5 महीने के लीप के बाद अभिमान फैंस को उनकी लव स्टोरी देखने को मिलेगी और ऐसा भी हो सकता है कि दोनों की दोबारा से शादी का सीक्वेंस दिखाया जाएगा, क्योंकि अरमान और अभिरा का तलाक हो गया था, ऐसे में अब दोनों दोबारा शादी कर सकते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.