Story Content
फिल्म 'कंचना 3' की फेम Russian एक्ट्रेस Alexandra की लाश हाल ही में गोवा के एक गांव से बरामद की गई है. Alexandra नॉर्थ गोवा के सिओलिम गांव में रहती थी. Alexandra गोवा में अपने किराए के फ्लैट में फांसी के फंदे पर झूलती पाई गई. वहीं घटना के बाद गोवा पुलसि शव के पॉस्टमार्टम के लिए रशियन कॉन्सुलेट की इजाज़त का इंतजार कर रही है. जिसके बाद रशियन एक्ट्रेस के शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
मौत के पीछे फोटोग्राफर का हाथ?
मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत के पीछे चेन्नई के एक फोटोग्राफर का हाथ है. गौरतलब है कि फोटोग्राफर इस रूसी एक्ट्रेस को प्रताड़ित कर रहा था. 2019 में एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को बयान दिया कि फोटोग्राफर एक्ट्रेस को अपने साथ सोने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस के कोई ठोस कदम ना उठाने पर Alexandra हताश हो गई. जिसके बाद एक्ट्रेस को मजबूरन आत्महत्या करने का फैसला लेना पड़ा और Alexandra ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.