Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: Jethalal को कर रहीं कौन सी 3 बातें परेशान?

शो Taarak Mehta में आएगा अब एक और नया Twist. जहां शो में अब Jethalal की दिक्कत बापूजी के आगे भी आ जाएगी. जिसके चलते शो में देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई-वोल्टेड ड्रामा. जो को आपको Entertain करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अब ऐसे में ये देखना तो दिलचस्प होगा कि क्या इस बार जेठालाल कि ज़िंदगी में आई इस दिक्कत को बापूजी दूर करेंगे या फिर हमेशा की तरह जेठालाल को लेना पड़ेगा अपने फायर ब्रिगेड़ Taarak Mehta का सहारा?

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 21 July 2025

कौन करेगा जेठालाल का पैसा वापस लाने में मदद? क्या बापूजी के आगे आ जाएगा जेठालाल के 25 लाख रूपए का सच? क्या जेठालाल को सुननी पड़ेगी अपने बापूजी की खरी-खरी? तारक मेहता का उलटा चश्मा में इस समय काफी ही टेंशन का माहौल दिखाया जा रहा है. जहां जेठालाल की ज़िंदगी में एक बड़े तूफान ने जन्म ले लिया है. जिसके चलते जेठालाल काफी ही उदास नज़र आ रहा है. लेकिन जेठालाल की परेशानियों के साथ ही तो आपको शो में ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है.

तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि क्या होगा तब जब चंपकलाल को पता चलेगा जेठालाल के अटके 25 लाख रूपए के बारे? क्या नए ट्विस्ट आएंगे? क्या जेठालाल को मिलेगी बापूजी की फटकार य़ा फिर दुलार? इस सबके बारे में जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..

 

ये 3 बातें कर रही जेठालाल को परेशान!

दरअसल शो में फिलहाल जेठालाल अपनी गलती के कारण काफी ही पछताता हुआ नज़र आएगा. बता दें कि जेठालाल के टेकचंद के एकाउंट में गलती से डाले 25 लाख रूपए उस पर आगे काफी ही भारी पड़ने वाले हैं. क्योंकि जेठालाल के पैसों पर नेकचंद के इरादे कुछ सही नहीं होंगे. जिसकी खबर जेठालाल को बिलकूल भी नहीं होगी. जिसके चलते फिलहाल टोनी कंपनी से ऑर्डर नहीं मिलना, 25 लाख रूपए जैसी मोटी रकम किसी और के एकाउंट में ट्रांसफर होना और ग्रहकों का Gada electronics पर नहीं आना. इस सबके चलते अब कहीं ना कहीं जेठालाल काफी ही ज्यादा फंसा हुआ महसूस कर रहा है.

 

जेठालाल ने किया कौन सा बड़ा फैसला?

लेकिन अभी तक जेठालाल ने किसी को भी इस बात की खबर नहीं की है कि उसके साथ ऐसा हो चूका है. जिसके चलते उसका मूड काफी ही ज्यादा ऑफ होगा. ऐसे में बापूजी और टपू जेठालाल से बार-बार उसकी परेशानी के बारे में पूछेंगे. लेकिन जेठालाल बापूजी और टपू को कुछ भी नहीं बताने का बड़ा फैसला करेगा. जिसके कारण ही वो इस परेशानी से घर में अकेला ही जूझ रहा होगा.

 

क्या बापूजी को पचा चलेगा 25 लाख का सच?

ऐसे में चंपकलाल को कहीं ना कहीं इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा कि जेठालाल किसी बड़ी परेशानी में है. जिसके चलते वो उसके कमरे में उससे बात करने के लिए जाएगा, तो जेठा बापूजी के सवालों से बचने के लिए सोने का नाटक करेगा. ताकि उसे 25 लाख रूपए वाले घोटाले का सच बताना ना पड़े. ऐसे में बापूजी को लगेगा कि जेठालाल सो रहा है और वो वहां से जा ही रहे होंगे कि तभी बापूजी को पचा चल जाएगा कि जेठालाल और कुछ नहीं सोने का सिर्फ नाटक कर रहा है. जिसके चलते वो जेठालाल को उठा देगा.

 

क्यों बापूजी को लगा बड़ा झटका?

ऐसे में जेठालाल को नाटक करते देख बापूजी को पूरी तरह आइडिया हो जाएगा कि हो ना हो जेठालाल कुछ तो छिपा रहा है. जिसके बाद जेठालाल भी बापूजी को सब कुछ सच सच बता देगा. जिसे सुनने के बाद बापूजी को भी काफी ही बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि 25 लाख रूपए वाली ये गलती अब gada electronics पर काफी ही गहरा असर डाल सकती है. जो कि उनके लिए एक बुरी खबर है.

 

क्या नेकचंद की नियत पर बापूजी को होगा शक?

ऐसे में बापूजी जेठालाल को टेकचंद के बेटे नेकचंद से पैसे वापस लेने कि बात कहेंगे. तो जेठालाल बता देगा कि नेकचंद फिलहाल पैसे देने से साफ इंकार कर रहा है. जिससे बापूजी को पता चल जाएगा कि नेकचंद के इरादे कुछ सही नहीं है. और वो जेठालाल को पैसे सीधे तरीके से नहीं लौटाएगा.

अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या करेंगे बापूजी जेठालाल के 25 लाख रूपस वापस लाने के लिए? क्या होगा तब जब जेठालाल को पता चलेगा नेकचंद के इरादे? आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

तारक मेहता से जुडी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.