Story Content
क्या परिवार वालों की वजह से नील खो बैठेगा अपना प्यार? क्यों लक्ष्मी ने किया
तेजस्विनी का बुरा हाल? क्या खून का घूंट पीकर गुज़ारा करेगी तेजस्विनी? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाला है ढेर सारा ड्रामा, एंटरटेनमेंट और बदलाव. जहां शो
में अब तेजस्विनी और उसकी मां को करना पड़ रहा है लक्ष्मी नाम की मुश्किल का
सामना.
क्या काम के बोझ तले दबेगी तेजस्विनी?
जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलने वाला
है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि
जहां एक तरफ तेजस्विनी बिना कुछ खाए पिए लक्ष्मी के दिए काम को करती नज़र आएगी, तो
वहीं दूसरी तरफ विनोद नील की शादी की बात आगे बढ़ाने के लिए लड़की वालों को कॉल
करता नज़र आया.
क्यों नील ने दिखाई अपने परिवार पर नाराज़गी?
जिसके चलते जूही के पिता और विनोद नील औऱ जूही
का रिश्ता फिक्स करने की बात करते नज़र आएंगे. बता दें कि जिस दौरान विनोद ये सब
बातें कर रहा होगा उस समय वहां पर नील भी मौजूद होगा, लेकिन नील बहुत ज्यादा बेबस महसूस
करता हुआ नज़र आया. ऐसे में फॉन कटने के बाद जहां एक तरफ जूही की खुशी का कोई ठिकाना
नहीं होता तो वहीं दूसरी तरफ नील अपने ही परिवार वालों से रूठ कर चला जाएगा.
क्या है नील की दिली इच्छा?
जिसके चलते लीना को नील का उखड़ा हुआ बर्ताव
देककर शक होगा कि कहीं उसे उसके अतीत के सच के बारे में पता तो नहीं चल गया है.
नील का अजीब बर्ताव देखकर उसके घरवाले काफी ही शॉक होते हैं. क्योंकि उन्हें नील
की दिली ख्वाईश के बारे में नहीं पता होगा कि वो जूही से नहीं अपने प्यार अपराजिता
के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहता है.
क्यों हुआ तेजस्निवी का बुरा हाल?
जहां एक तरफ परिवार वालों के कारण नील को
किसी और से शादी करनी पड़ रही होगी, तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी का कपड़े
धोते-धोते बुरा हाल हो रहा होगा. जहां पर उसके हाथो में छाले पड़ते हुए नज़र
आएंगे, लेकिन इसके बावजूद तेजस्विनी लक्ष्मी के दिए काम को ख्त्म कर लेगी और उसके
बाद फिर जैसे ही तेजस्विनी नाश्ता करने के लिए बैठेगी
लक्ष्मी सौंपेगी तेजस्विनी को कौन सा नया काम?
वैसे ही एक बार फिर लक्ष्मी उसके सर पर आ कर
खड़ी हो जाएगी. जहां वो नाश्ता करने से मना कर देगी और उसको खड़े मसाले पीसने का
काम सौंप देगी. जिसके चलते तेजस्विनी खाना छोड़कर अपने हाथों से मसाला पीसना शुरू
कर देगी. लेकिन जैसी ही वो मसाला पिसना शुरू करेगी, वैसे ही उसके हाथों में चोट लग
जाएगी.
क्या मोहित को याद कर गाना गाएगी तेजू?
लेकिन फिर भी वो हार नहीं मानेगी, लेकिन इसी
बीच तेजू अपने बाबा को याद करती नज़र आएगी. जिसके चलते वो गाना गाना शुरू कर देगी.
ऐसे में तेजू की आवाज़ सुनकर सभी लोग बहार आ जाएंगे और अदिति भी तेजू को अपने बाबा
को याद करता देख काफी ही इमोशनल हो जाएगी. लेकिन इसी बीच लक्ष्मी आकर तेजू को खरी
खोटी सुनाना शुरू कर देगी.
क्यों लक्ष्मी ने जड़ा अदिति को ज़ोरदार
थप्पड़?
लेकिन इसी बीच अदिति जब लक्ष्मी को तेजू पर
रहम खाने को कहेगी तो लक्ष्मी का गुस्सा इतना ज्यादा हाई हो जाएगा कि वो अपनी ही
बेटी पर हाथ छोड़ देगी. जिसे देखकर तेजस्विनी काफी ही हैरान रह जाती है.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी सिखाएगी अपनी सौतेली मां लक्ष्मी को सबक? क्या नील को करनी पड़ेगी
तेजू की छोटी बहन जूही से शादी? क्या होगा आगे शो
में नया ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्य खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.