Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Raghav और Anu उठाएंगे राज़ से पर्दा?

अनुपमा और राघव मिलकर करेंगे किस मुसीबत का सामना और क्या उनकी ये लड़ाई खोल देगी अतीत के पन्ने? क्या होगा तब जब अनु को पता चलेगा मोहित का राज़? क्या सीरियल की ये नई तिकड़ी प्रेम को बचा पाएगी? आख़िर मोटी बा ने क्यों दिया मोहित का साथ?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 02 April 2025

किसे हुआ मोहित पर शक़? मोहित का साथ देंगे कौन 2 शख़्स? राघव का सच पता चलने पर क्या करेगी अनुपमा? अनु और राही कैसे बचाएंगे प्रेम को? 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने अनु को सुनाई मोहित की कहानी, लेकिन जाते-जाते मंगलसूत्र टूटने से परेशानी राही को अनुपमा ने दिया ढांढस. पास्ता बनाते राघव को अनु ने सहारा दिया, तो वहीं कोठारी मैंशन में सबने करी प्रेम की सलामती के लिए पूजा. मोहित ने राही को प्रेम के फ़्लैट जाने की बात बताई, जिसके बाद सबके पास आई लड़ाई करते प्रेम की वीडियो और राही ने किया अनुपमा को कॉल. अनु और अंश पहुंचे कोठारी मैंशन, जबकि पारितोश शाह हाउस में ही रुका. ईशानी के सवाल पर परी ने कोठारीज़ के घर जाने का प्लान कर रही माही पर कसा तंज. प्रेम की वीडियो देख चुकी परेशान अनु ने दिया राही का साथ, लेकिन उसे हुआ मोहित पर शक़. ऐसे में गिरफ़्तार हो चुके प्रेम का साथ देने जा रहे अनुपमा और राही को मोटी बा ने क्यों रोका? 

‘मोहित’ के Partners In Crime कौन?


कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम को फ़ंसाने में सिर्फ़ मोहित ही नहीं, बल्कि उसके 2 पार्टनर्स इन क्राइम का हाथ भी है. इनमें से एक है राजन शाही के ही एक और चर्चित सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम मुकुंद कपाही. ये दोनों मिलकर रचेंगे प्रेम के ख़िलाफ़ एक ऐसा गंदा खेल जिसमें वह हो जाएगा बर्बाद. लेकिन क्या मोहित का प्लान उसीपर पड़ जाएगा भारी? 

‘प्रेम’ को बचाएगी ये तिकड़ी!


प्रेम की बेग़ुनाही साबित करने के लिए राही और अनु का साथ देने आगे आएगा राघव. मोहित पर शक़ कर रही अनुपमा उसके सच के बेहद क़रीब पहुंच जाएगी और राघव के साथ मिलेगी एक ऐसे शख़्स से जो उसका अतीत जानता है. लेकिन जैसे ही राघव के डराने-धमकाने से सहमा वह शख़्स असलियत बताने वाला ही होगा, कि तभी मोहित चलेगा एक ऐसी गंदी चाल जो इन तीनों को मिसलीड कर देगी. आख़िर ऐसा क्या करेगा मोहित? 

कैसे ख़ुला ‘राघव’ का सच?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अनु को पता चलेगा कि राही पर हमला करने वाला कोई और नहीं, बल्कि राघव ही था. बस, ये सुनने के बाद पूरा कृष्ण-कुंज उसे राघव को बसेरा देने के लिए कोसेगा, और अनुपमा को भी लगेगा तगड़ा झटका. लेकिन ग़ुस्से में कोई ग़लत फ़ैसला लेने से पहले वह करेगी राघव का सामना और तब वह अनु को ग़लतफ़हमी के चलते हुए इस हमले का सच बताएगा. लेकिन क्या सच जानकर भी अनु की रसोई में मिलेगा राघव को आसरा या अनुपमा उठाएगी कोई ठोस क़दम? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.