Story Content
नील की किस खूबी पर दिल हार बैठेगी तेजस्विनी? क्या
तेजस्विनी के मनाने पर पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाएगी लीना? क्यों तेजस्विनी को
ज़बरदस्ती स्टेज पर लेकर आया ऋतुराज? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आए दिन कुछ ना
कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्नस आते ही रहतें हैं. क्योंकि मेकर्स ने शो कि टीआरपी को उपर
लाने के लिए कमर कस ली है.
क्या थी बीते एपिसोड़ की कहानी?
जहां वो नील-तेजस्विनी कि ज़िंदगी में लगातर
ऐसे-ऐसे मोड़ लेकर आ रहे हैं. जिन्हें देखकर सीरियल के फैंस काफी ही दिवाने बन गए है.
जहां अब हर कोई ये जानना चाहता है कि नील और तेजस्विनी कि ज़िंदगी में आगे क्या
नया होने वाला है. ऐसे में आपने बीते एपिसोड़ में देखा कि जहां सभी लोग नील के
सीनियर्स के द्वारा होस्ट कि गई पार्टी में जाने के लिए तैयार होते हैं.
क्या लीना मान जाएगी तेजस्विनी की बात?
तो वहीं दुसरी ओर लीना इस पार्टी में शामिल
होने से साफ मना कर देगी. ऐसे में लीना कि इस ज़िद्द को देखते हुए तेजस्विनी लीना
को पार्टी में शामिल होने के लिए अपनी बातों से मनाती हुई नज़र आएगी. जहां वो लीना
को नील का वास्ता देकर अपनी बातों में फंसा लेती है. ऐसे में लीना तेजस्विनी कि इन
सभी बातों को सुनने के बाद अपने बेटे के खातिर पार्टी में जाने का फैसला करेगी.
क्या नील नहीं बदलेगा अपना फैसला?
जिसे सुनकर तेजस्विनी समेत पूरा परिवार खुश
हो जाएगा. लेकिन इसी दौरान लीना तेजस्विनी को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी. जहां
वो उसे क्लीयर कर देगी कि वो पार्टी में उसके कहने पर नहीं बल्कि अपने बेटे कि
खुशी के लिए शामिल हो रही है. जहां एक तरफ तेजस्विनी लीना को मनाने में कामयाब रही
तो वहीं दुसरी ओर नील पार्टी में शामिल नहीं होने का अपना फैसला किसी के भी कहने
पर नहीं बदलेगा. जिसके चलते वो वहां से अपने कमरे में वापिस चला जाएगा.
क्या मंजरी दिखाएगी नील को आइना?
जिसके बाद तेजस्विनी और पूरा प्रधान परिवार
पार्टी में पहुंचेगा. जहां नील के सीनियर्स तेजस्विनी को तोहफा देते नज़र आएंगे और
पूरे परिवार का स्वागत करते दिखेंगे. वहीं नील अपने कमरे में अकेले बैठे हुए
तेजस्विनी के बारे में सोच रहा होगा. जिस बीच वहां पर मंजरी की एंट्री होगी. जहां
मंजरी नील को यूं अकेले देखकर उससे पार्टी में नहीं जाने के बारे में पूछेगी तो
नील बात को टाल देगा.
मंजरी ने दी नील को कौन सी बड़ी सलाह?
इसी के साथ ही मंजरी जब नील से तेजस्विनी के
अजीब बर्ताव के बारे में बात करेगी तो नील अपनी ताई को तेजस्विनी के साइड से सोचने
के लिए कहेगा. जहां वो उसे बताएगा कि तेजस्विनी उससे प्यार नहीं करती औऱ यही वजह
है कि वो उसके साथ अच्छे से बर्ताव नहीं करती. ऐसे में मंजरी ये सब सुनकर नील को
तेजस्विनी से तलाक लेने कि सलाह देगी.
नील ने कैसे टाली मंजरी की बात?
जिसके चलते नील मंजरी को बताएगा कि उसने ये
प्रपोज़ल भी तेजस्विनी के आगे रखा था. लेकिन उसने अपने फैमली और समाज के कारण ये प्रपोज़ल
एक्सेपट करने से साफ-साफ इंकार कर दिया. जिसे सुनकर मंजरी नील से उसके फ्यूचर के
बारे में पूछेगी तो नील उसे अपने काम, और फैमली के होने के बारे में बताएगा. जिसके
चलते मंजरी नील कि इस दरियादिली को देखकर काफी ही परेशान हो जाएगी.
क्यों तेजस्विनी पर भड़की लीना?
जहां एक तरफ नील तेजस्विनी को लेकर परेशान हो
रहा होगा, तो वहीं दुसरी ओर नील के सीनियर्स जब तेजस्विनी से नील के नहीं आने कि वजह
पूछेंगे तो विनोद डॉक्टर को नील के नहीं आने कि खबर देगा. जिसके चलते नील के
सीनियर का गुस्सा काफी ही ज्यादा बढ़ जाएगा. लेकिन इसी दौरान ऋतुपराज नील को लेकर
उलटी-सीधी बाते करना शुरू कर देगा. जिसे देखकर लीना ऋतु पर भड़क जाएगी.
क्या पार्टी में शामिल होगा नील?
वहीं दुसरी तरफ मंजरी नील को अपने अतीत के
बारे में बताएगी. जहां से वो बहार निकल कर आ चूकी है. ऐसे में नील मंजरी से जब
उसके अतीत को लेकर बात करेगा तो मंजरी काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी. लेकिन फिर
मंजरी नील को अपनी हैपी लाइफ के बारे में बताएगी. जहां वो उसे बताएगी कि वो
ज़बरदस्ती के बंधन से आज़ाद हो कर काफी ही खुश है. लेकिन फिर इसी दौरान नील के सीनियर
का कॉल आएगा. जहां वो नील के पार्टी में नहीं आने पर उसपर भड़कना शुरू कर देगा. ऐसे
में वो नील को धमकी देगा कि अगर वो पार्टी में नहीं आया तो वो भी पार्टी को छोड़कर
चला जाएगा और फिर उससे दोबारा कभी नहीं मिलेगा. जिसे सुनकर नील के पास पार्टी में
जाने के अलावा और कई दुसरा आप्शन नहीं रह जाएगा.
ऋतुराज की किस हरकत से चौंकी तेजस्विनी?
वहीं पार्टी में सभी लोग नील के नहीं आने पर
बातें बनाना शुरू कर देंगे. लेकिन इसी बीच ऋतुराज को गाना गाने के लिए स्टेज पर
इंवाइट किया जाएगा. जिसके चलते ऋतुराज एक बार फिर तेजस्विनी को परेशान करने के लिए
उसके आगे नई चुनौती रखेगा. जहां वो तेजस्विनी को सभी के आगे गाना गाने के लिए
कहेगा.
क्या तेजस्विनी-ऋतुराज के साथ गाएगी गाना?
जिसे सुनकर प्रधान परिवार का गुस्सा सांतवे
आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते तेजस्विनी ऋतुराज के साथ गाना गाने से साफ मना
कर देगी. जिसके कारण ऋतुराज सभी के आगे त्रियंबकेश्वर में गाए गाने के
वीडियो को प्ले कर देगा. जिसे देख सभी लोग तेजस्विनी को गाना गाने ने लिए फॉर्स करते
नज़र आएंगे. जिसके चलते तेजस्विनी गाना गाने के लिए तैयार हो जाएगी.
ऋतु-तेजू को साथ देख नील को क्यों आया गुस्सा?
जहां दोनों मिलकर गाना गाते हुए नज़र आने
वाले हैं. ऐसे में दोनों का गाना सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग तलियां बजाना
शुरू कर देतें हैं. वहीं फिर तेजस्विनी जैसे ही स्टेज से जा रही होगी कि तभी
ऋतुराज उसका हाथ पकड़ लेगा. जिसे देखकर नील का दिल काफी ही बुरी तरह से टूट जाएगा.
खबरों कि मानें तो शो में आगे नील तेजस्विनी के साथ गाना गाते हुए नज़र आएगा. ऐसे
में नील कि इस खूबी को देखकर तेजस्विनी हैरान रह जाएगी.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या नील कि इस खूबी को देखकर तेजस्विनी का दिल पिघल जाएगा?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.