Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Red Carpet पर पोज़ दे रही थी हसीना, लड़की ने ऐसे खींची ड्रेस की दिख गया सब कुछ

Oops Moment: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ चुकी नेहा पेंडसे Oops Moment का शिकार हो गई।

Advertisement
Video Credit: Neha Pendse
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 12 December 2023

आईटीए अवॉर्ड्स 2023 की चर्चा है और इस दौरान विनर्स के साथ साथ रेड़ कार्पेट पर जलवा बिखरने वालों की धूम है।

इस वक्त actress नेहा पेंडसे का कुलर लुक वायरल हो रहा है। हालांकि वो इस दौरान उप्स मोमेंट का शिकार bhi हो गई हैं।

दरअसल नेहा पेंडसे इस अवॉर्ड में शो में काफी लंबे ड्रेस पहनकर गईं थीं जो कि एक तरफ से कटी हुई थी।

पोज देते हुए उनकी ड्रेस को लेकर कुछ दिक्कत हो रही है। इसी को फिक्स करने के लिए एक लड़की स्टेज पर आती हैं।

ड्रेस को ठीक करते वक्त ये लड़की इतनी ड्रेस खींच देती है कि नेहा उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

हालांकि एक्ट्रेस ने बिना रिएक्ट किए हुए इस चीज को इग्नोर किया है। नेहा पेंडसे ने इसके बाद जमकर पोज दिए हैं और वो हमेशा की तरह kafi stunning लग रही हैं।

apko bata de नेहा 2017 में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास Shardul Singh Bayas के साथ शादी रचा ली थी |

और आपको बता दें कि उनके पति की यह तीसरी शादी थी। इसके बाद में एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.