Story Content
करवाचौथ के दिन नॉयना चलेगी तुलसी के खिलाफ कौन-सी नई चाल? क्या मिहिर को अपन चंगूल में फंसा लेगी नॉयना? क्या मिहिर रखेगा अपनी तुलसी के लिए करवाचौथ का व्रत? स्टारपल्स के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलेगा बदला प्लस प्यार प्लास नफरत का तगड़ा कॉम्बिनेशन. जहां मिहिर को तुलसी की तारीफें करते देख नॉयना खाएगी मिहिर को पाने कि कसम. तो वहीं मिहिर रखेगा अपनी तुलसी के लिए करवाचौथ का व्रत. लेकिन इस बीच ही नॉयना चलेगी अपनी चाल और करेगी मिहिर का व्रत तोड़वाने कि कोशिश. लेकिन क्या नॉयना कर पाएगी मिहिर का व्रत खराब? क्या नॉयना रख पाएगी मिहिर को तुलसी से अलग? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
परिधि का कौन-सा प्लान हुआ बर्बाद?
दरअसल मिहिर के साथ अवॉर्ड फंक्शन में जाने
के लिए शोभा करेगी तुलसी को तैयार. जिसे देख हैरान रह जाएगा मिहिर. लेकिन यहीं
तुलसी और मिहिर के बीच रोढ़ा बनी परिधि चलेगी एक नई चाल और कर देगी तुलसी की साड़ी
खराब. जिसके कारण मिहिर का फूटेगा एक बार फिर तुलसी पर गुस्सा और हो जाएगा अवॉर्ड
फंक्शन में जाने के लिए अकेले ही रवाना. जिसे देख जश्न मनाएगी परिधि. तो वहीं
तुलसी बनेगी मिहिर के Important moment
का हिस्सा और कर देगी अपनी बेटी का प्लान फ्लॉप.
क्यों नॉयना को लगा बड़ा समदा?
वहीं दुसरी तरफ खुद को मिहिर का पार्टनर बता
रही नॉयना को लगेगा ज़ोरदार सदमा. जी हां, क्योंकि तुलसी करेगी फंक्शन में एंट्री.
जिसके साथ ही मिहिर देगा अपनी कामायाबी के लिए तुलसी को श्रेय. ऐसे में मिहिर को
तुलसी की तारीफें करते देख खौल जाएगा नॉयना का खून और करेगी घर वापस जाने का
फैसला. ऐसे में घर पहुंचते ही नॉयना का होगा इमोशनल ब्रेकडाउन और खाएगी मिहिर को
अपना बनाने की कसम.
क्या मिहिर रखेगा तुलसी के लिए व्रत?
वहीं दुसरी तरफ तुलसी रखेगी मिहिर के लिए
करवाचौथ का व्रत और साथ ही करेगी अपने और मिहिर के पुराने दिनों का याद. ऐसे में
तुलसी के साथ बिताए अपने पुराने लहमों को याद करके मिहिर भी हो जाएगा खुश और करेगा
तुलसी के लिए भी व्रत रखने का फैसला और खाएगा तुलसी से छिपकर सर्गी. हालांकि तुलसी
को नहीं होगी इस बात की कोई भी खबर.
क्या तुलसी से बदला लेगी नॉयना?
ऐसे में तुलसी और मिहिर को एक-साथ देखने के
बाद नॉयना चलेगी अपनी पहली और नई चाल. जहां वो करवाचौथ के दिन मनाएगी अपना जन्मदिन
और अपनी बहन से करवाएगी मिहिर को इंवाइट. ऐसे में मिहिर के अपने घर आने कि खबर
सुनते ही खुशी से झूम उठेगी नॉयना और करती दिखेगी मिहिर को तुलसी से पुरी तरह अलग.
नॉयना के किस प्लान पर फिरेगा पानी?
जी हां, क्योंकि जल्दी ही नॉयना को लग जाएगी
मिहिर के करवाचौथ व्रत की खबर. जिसके चलते नॉयना करेगी मिहिर का व्रत तोड़ने की हर
मूमकीन कोशिश और साथ ही कर देगी उसे शांति निकेतन जाने के लिए साफ मना. वहीं दुसरी
तरफ तुलसी कर रही होगी पलके बिछाए मिहिर का इंतज़ार. वहीं मिहिर को आएगी अचानक से तुलसी
की याद और करेगा घर वापस जाने का फैसला.
ऐसे में एक बार फिर चौपट हो जाएगा तुलसी के
कारण नॉयना का प्लान. जिसके चलते नॉयना बहाएगी फिर से अपने आंसू, तो वहीं दुसरी
तरफ मिहिर मांगेगा तुलसी से माफी और मनाएगा उसके साथ करवाचौथ का त्योहार. लेकिन
क्या नॉयना कर पाएगी मिहिर को तुलसी से अलग? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.