Story Content
पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर करते हुए भारत ने अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। भारत की तरफ से पहले पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया था, जिनके सपोर्ट में साउथ के एक्टर प्रकाश राज नजर आए थे। अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल प्रकाश राज ने पाकिस्तानी एक्टर फवद खान की फिल्म को बैन करने और कलाकारों पर रोक लगाने की मांग को गलत ठहराया था। वो पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की सपोर्ट में नहीं थे।
पहलगाम हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ लिया तो हर कोई पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की तारीफ करता हुआ दिखाई दिया। इस काम में एक्टर प्रकाश राज भी बिल्कुल पीछे नहीं हटे। बल्कि वो इस कदम को लेकर सरकार की तारीफ करते हुए नजर आएं। प्रकाश राज ने डिफेंस मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को शेयर करते हुए लिखा- 'भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम.. भारत कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा..' प्रकाश राज का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। प्रकाश राज के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आए। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि इस बार लोग प्रकाश राज का साथ दे रहे हैं।
अबीर गुलाल के बैन पर रखी थी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ वक्त पहले उन्होंने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अबीर गुलाल के बैन होने पर बात रखी थी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था, 'मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के हक में नहीं हूं, चाहे वो राइट-विंग हो या प्रोपैगेंडा फिल्म। लोगों को फैसला करने दें। लोगों के पास हक है। आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते, जब तक कि वो पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में न हो. लेकिन थॉट प्रॉसेस? तो क्या? उन्हें आने दो।'




Comments
Add a Comment:
No comments available.