Story Content
राही ने क्यों छोड़ा डांस कॉम्पटीशन? प्रेम के किस फ़ैसले से राही को लगेगा 440 वोल्ट का झटका? अनुपमा को हराने के लिए क्या करेगी राही? क्या है अनु की वाइल्ड कॉर्ड एंट्री का पूरा सच?
मनोहर पंडित के मना करने पर भी अनुपमा के डांस रानीज़ से मिन्नतें करने और जलती कपूर हाथ पर रखने के बावजूद जसप्रीत नहीं मानी. पहले सरिता और फ़िर सभी डांस रानीज़ ने अनु का साथ दिया, और उनसे वादा करके अनुपमा के पूछने पर जसप्रीत ने भी उसे गले लगाया और अनु ने दिया भरोसा. पर अनुपमा की वाइल्ड कॉर्ड एंट्री से दुखी राही ने माही और ख्याति के भड़काने पर डांस कॉम्पटीशन छोड़ने का फ़ैसला किया. राही के फ़ैसले से परेशान अनु फ़िर भी प्रैक्टिस करती रही, तो वहीं पारितोश की वजह से बा ने अनुपमा को कोसा, लेकिन पाखी के ख़िलाफ़ बापूजी ने दिया अनु का साथ, और अंश ने उससे मिलने का फ़ैसला किया. दूसरी तरफ़ दुखी सरिता को अनुपमा ने बंधाया ढांढस. लेकिन क्या होगा ऐसा कि मंदिर में सबके सामने अनु देगी राही को चैलेंज?
‘प्रेम’ का बड़ा फ़ैसला?

बार-बार राही के किए पब्लिक ह्यूमिलिएशन से तंग आकर प्रेम एक ऐसा फ़ैसला लेगा जो पूरे कोठारी मैंशन को हिलाकर रख देगा, यहां तक कि पराग तो उसे एक ज़ोरदार थप्पड़ भी जड़ने वाला है. दरअसल प्रेम राही को छोड़कर अनुपमा के साथ मुंबई रहने का फ़ैसला करेगा, क्योंकि उसके सपोर्ट के बावजूद, न तो राही और न ही कोठारी फ़ैमिली उसे समझती है. कहने की ज़रुरत नहीं कि दिन-रात अनु को कोसने वाला परिवार प्रेम के इस फ़ैसले को ग़लत ही समझेगा. ऐसे में क्या करेगी अनुपमा?
‘राही’ का महाकांड?

फ़िलहाल कॉम्पटीशन छोड़ने का फ़ैसला कर चुकी राही को माही, ख्याति, और मोटी बा देंगे झूठा सहारा जिसके बाद वह एक बार फ़िर अपनी ही मां को नीचा दिखाने का फ़ैसला करेगी. और तो और, अनु को हराने के लिए पाखी उसे चीटिंग करने का आईडिया देगी. पहले तो राही इससे साफ़ इंकार कर देगी, लेकिन मंदिर में अनुपमा के तेवर देखकर ग़ुस्साई राही फ़िनाले में करेगी चीटिंग. ऐसे में कैसे जीत पाएगी अनु?
‘अनुपमा’ की Re-Entry का सच?

फ़िलहाल वाइल्ड कॉर्ड एंट्री के ज़रिए एक बार फ़िर कॉम्पटीशन में पहुंच चुकी डांस रानीज़ के इस कमबैक के पीछे 1 नहीं, 2-2 लोग हैं. जी हां, दरअसल किसी तरह मां-बेटी के एंगल से शो की टीआरपी बढ़ाना चाह रहे मेकर्स को गौतम और माही ने ही कॉल करके वाइल्ड कॉर्ड की बात कही, ताकि वह एक बार फ़िर मां-बेटी, दोनों को बर्बाद होता देख पाएं. पर क्या उनकी यह चाल अनुपमा और राही को एक कर देगी?
दोस्तों, क्या आपको लगता है राही अनुपमा से जीतने के लिए चीटिंग करेगी? कमेंट करके बताएं और ऐसी ही अपडेट्स के लिए इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन ज़रुर प्रेस करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.