Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Biggboss17 : सूजी आंख-चेहरे पर चोट, बिग बॉस कंटेस्टेंट पर हुआ हमला

बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट पर किसी ने हमला कर दिया. हम जिस बिग बाॅस की कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' तमिल 3 की पूर्व कंटेस्टेंट वनिता विजयकुमार, जिनके साथ मारपीट हुई

Advertisement
Video Credit: Biggboss17
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 29 November 2023

इन दिनों सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' खूब सुर्खियों में है। शो में हर रोज एक नया विवाद हो रहा है। लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है उसे सुनकर आप सब हैरान होने वाले है। बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट पर किसी ने हमला कर दिया. हम जिस बिग बाॅस की कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' तमिल 3 की पूर्व कंटेस्टेंट वनिता विजयकुमार, जिनके साथ मारपीट हुई है,

जिसमें उनको गहरी चोट आई है। हाल ही में वनिता ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें उनकी आंख काली हो रखी हैं और चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। एक्ट्रेस की ये तस्वीर हर किसी को हैरान कर रही है। वहीं एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र कर अपना दर्द भी बयां किया है।  

वनिता विजयकुमार ने इस हादसे के बारे में बताते हुए लिखा- ‘भगवान जाने किसने इतनी बेरहमी से हमला किया! एक प्रदीप एंटनी सपोर्टर। मैंने अपना #BiggBossTamil7 रिव्यू खत्म किया और खाना खाया और फिर अपनी कार की ओर चल दी।इस दौरान वहां काफी अंधेरा था और एक आदमी बाहर से आया और उसने मेरे चेहरे पर जोर से मारा और भाग गया।

एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस वक्त बहुत दर्द में थी, उनके चेहरे से खून बह रहा था इसलिए वो अपने हमलावर को पहचानने में सक्षम नहीं थी।'वहीं एक्ट्रेस ने आगे लिख कि फिलहाल वो अपने चेहरे का इलाज करवा रही हैं और फिलहाल वो हर चीज से ब्रेक ले रही हैं और इस हादसे पर वो एक्शन लेंगी.

बताया जा रहा है कि हमलावर ने खुद को प्रदीप एंटनी का समर्थक बताया है. वनिता बिग बॉस को लेकर हर दिन की घटनाओं पर अपनी राय बताती रहती हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.