Story Content
आजकल महिलाओं में कैंसर जैसी घातक बिमारियां होना आम हो चुका है. यहीं नहीं अब ज्यादातर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. आम महिलाओं से लेकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती जा रही हैं. वहीं इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी का नाम शामिल हो गया है. हमसा नंदिनी को स्तन कैंसर है, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:-ओमिक्रॉन से क्या बचा पाएगी ये वैक्सीन, रिसर्च में सामने आई ये बात
कैंसर से पीड़ित हैं हमसा नंदिनी
हमसा नंदिनी साउथ की जानी-मानी और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. हंसी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली एक्ट्रेस को कौन जानता था. वह आज सोशल मीडिया पर फैन्स को ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी देंगी. हंसा नंदिनी कैंसर हंसा नंदिनी कैंसर की तीसरी स्टेज में है. यह जानकर घबराना नहीं चाहिए. लेकिन हम्सा ने घबराने की बजाय अपने फैन्स के साथ एक दमदार पोस्ट शेयर किया है.
हमसा नंदिनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे वह इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. वह लिखती हैं कि करीब 4 महीने पहले उन्हें अपने ब्रेस्ट में हल्की गांठ महसूस हुई थी. इसी समय उसे पता चला कि अब उसका जीवन पहले जैसा कभी नहीं रहेगा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आज से 40 साल पहले उनकी मां की भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. तब से वह एक डर के साये में जी रही थी. एक्ट्रेस का ये डर उस वक्त सच साबित हुआ था. जब मेडिकल जांच में उनके ब्रेस्ट कैंसर का पता चला.




Comments
Add a Comment:
No comments available.