Story Content
क्या तेजस्विनी देगी नील को मोहित की मौत की बुरी खबर? क्यों मोहित के परिवार
ने कसे मुक्ता औऱ तेजस्विनी पर तंज? मोहित के बाबा के किस फैसले से मुक्ता की जिंदगी में आएगा तूफान? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की
कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां पर मोहित
की मौत के बाद खुल गए हैं उसकी जिंदगी के छिपे सभी दबे राज़
क्यों मुक्ता ने सुनी ओंकार की खरी-खरी?
अब ऐसे में मोहित की मौत ने सभी को झंझोड़ कर रख दिया है. जहां पर
मोहित के बाबा और उसके भाई का जब मुक्ता से आमना-सामना हुआ तो वो उसपर बरासना शुरू
हो गए. लेकिन वहीं तेजस्विनी अपनी आई का स्पोर्ट करती नज़र आई. जिसके चलते अब शो
के आने वाला एपिसोड होने वाला है आपके लिए काफी ही दिलचस्प, क्योंकि आज रात के
एपिसोड में मोहित के बाबा औऱ उसका छोटा भाई मुक्ता और तेजस्विनी को काफी ही
भला-बुरा कहते हुए नज़र आने वालें हैं.
मुक्ता पर लगा कौन सा बड़ा लांछन?
जहां पर वो मुक्ता पर मोहित की पहली पत्नी के होते हुए शादी करने के
लिए लांछन लगाते दिखे. लेकिन मुक्ता मोहित के परिवार के आगे हाथ जोड़कर अपनी बेगुनाही
की सफाई देती हुई नज़र आएगी. लेकिन इसी बीच जब ओंकार की नज़र वेदू पर पड़ेगी तो वो
अपने पोते को देखकर पिघल जाएगा और अपने घर के इकलौते वारिस को देखकर इमोशनल होता
नज़र आया.
क्यों मोहित के छोटे भाई ने वेदू को सुनाई
खरी-खोटी?
जिसके बाद ओंकार वेदू को गले से लगा लेगा. वहीं फीर दुसरी तरफ जब
मोहित की अर्थी को लेकर जाया जा रहा होगा तो वेदू का रो-रोकर काफी ही बुरा हाल हो
रहा होगा. जिसके बाद तेजू भी अपने बाबा के क्रियाक्रम में शामिल होती नज़र आएगी.
जहां जब मोहित का छोटा भाई वेदू को मोहित की चिता को अग्नि देने के लिए कहेगा, तो
वेदू डर के कारण तेजू के पास चला जाएगा. जिसके बाद मोहित का छोटा भाई वेदू को बात
नहीं मानने के लिए खूब खरी-खरी सुनाना शुरू कर देगा.
क्यों मुक्ता ने जोड़े ओंकार के आगे हाथ?
लेकिन वहीं तेजस्विनी वेदू को प्यार से समझाती हुई नज़र आएगी. जिसके
बाद वेदू अपने बाबा की चिता को अग्नि देता हुआ नज़र आया. जिसे देखकर ओंकार काफी ही
ज्यादा इमोशनल होगा तो वहीं दुसरी तरफ तेजू भी अपने बाबा के साथ बिताए हर पल को
याद करती हुई नज़र आएगी. जिसके बाद सब घर लौट जाएंगे. तो मुक्ता उसकी और उसके
बच्चों को पनाह के लिए ओंकार के आगे हाथ जोड़कर विनती करती
दिखेगी.
ओंकार ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
जिसके चलते ओंकार भी पोते के मोह में आकर मुक्ता
और उसके बच्चों को नागपुर शिफ्ट करने का बड़ा फैसला करेगा. हालांकि इसी बीच तेजू
जब नौकरी करने की बात कहेगी तो मोहित के बाबा उस पर बुरी तरह भड़क जाएगा. लेकिन
इसी बीच तेजू के पास नील का कॉल आ जाएगा. जहां जब वो तेजू से नील की तबीयत के बारे
में पूछेगा तो तेजस्विनी नील के आगे फूट-फूट कर रोना शुरू कर देगी. जिसके चलते नील
जब उससे रोने कि वजह पूछेगा तो तेजू उसे बता देगी की उसके बाबा अब इस दुनिया में
नहीं रहे. जिसे सुनने के बाद नील के होश उड़ जाएंगे.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या नील बता पाएगा तेजस्विनी को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे
में? क्या नील बना पाएगा तेजस्विनी को अपना या फीर होगा कुछ अलग?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.