Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। सबसे ज्यादा निराशा की बात तो यह है की रिलीज के नजदीक होकर फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। जब से फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से किसी न किसी वजह से रिलीज को लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जा रहा है। इसके अलावा फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट देने पर रोक लगा दी गई है।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
कंगना रनौत ने किया खुलासा
कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि एक्ट्रेस की फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल रही है। एक्ट्रेस ने कहा, 'कुछ अफवाह हैं कि मेरी फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। पहले हमारी फिल्म को मंजूरी दे गई थी गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी उसकी वजह से सर्टिफिकेट को रोक दिया गया।
सीन हटाने का हो रहा है दबाव
कंगना रनौत ने इस बात का भी खुलासा किया है की फिल्म से कुछ सीन को हटाने पर दबाव दिया जा रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या पंजाब दंगे से लेकर और बहुत कुछ। कंगना ने कहा, मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाना चाहिए हमें क्या करना चाहिए। मुझे इस देश की वर्तमान सोच पर खेद है।' कंगना रनौत की फिल्म को लेकर रिलीज के समय में ही बवाल शुरू हो गया है ऐसे में अभी तक कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.