Story Content
नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में है जो इंग्लिश में नहीं बल्कि अलग-अलग भाषाओं में बनी है। ये फिल्मे काफी ट्रेंड में है। कौस सी है ये फिल्मे जिन्हे दर्शकों द्वारा खूद देख जा रहा है आइए जानते है।

iHostage: यह फिल्म Netflix पर 18 अप्रैल को रिलीज हुई और नॉन-इंग्लिश फिल्मों में नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। अब तक इस फिल्म को 15.1 मिलियन व्यूज मिल चुके है। इसे आप हिंदी भाषा में भी देख सकते है।

The Passion of The Christ: इस फिल्म को आप लैटिन, हिब्रू और फ्रेंच भाषा में Netflix पर देख सकते है जिसके व्यूज 8.5 मिलियन तक पहुंच चुके है।

Unexplainable: ये फिल्म तीसरे नबंर पर ट्रेंड कर रही है। जिसके 5.3 मिलियन व्यूज है।

Dad
Quest: फिल्म को आप Netflix पर
स्पेनिश भाषा में देख सकते है। इसके कुल व्यूज 4.9 मिलियन है।

Chhaava: वहीं भारतीय फिल्म ‘छावा’ इस स्थान पर पांचवे नंबर पर है। इसे अब तक 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Court: State vs A Nobody: कानूनी ड्रामा पर बनी इस फिल्म पर 2.9 मिलियन व्यूज आए है।

How To MakeMillions Before Grandma Dies: ये थाई फिल्म Netflix पर 2.4 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेंड कर रही है।

Frozen Hot Boys: जापान की यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को Netflix पर स्ट्रीम हुई थी जिसे अब तक 1.9 मिलियन बार देखा गया है।

Counterattack: मैक्सिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे स्पेनिश भाषा में अब तक 1.9 मिलियन व्यूज मिले है।

Trouble: 1.4
मिलियन के साथ नेटफ्लिक्स पर दसवें नबंर पर ट्रेंड
कर रही है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.