Story Content
एक बार फिर लौट आई है आंगन की तुलसी. और वो भी अपने पुराने अंदाज़ के साथ जो पहले साल 2000 में देखने को मिला था. जी हां, एक बार फिर हर अंगन में गूंजेगी तुलसी की आवाज़, क्योंकि वापस लौट आईं हैं स्मृति इरानी अपने ओजी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 के साथ. जिसमें आपको देखने को मिलेगा वहीं 17 साल पुराना वाला मसाला लेकिन साथ ही होगा आज के मॉर्डन टाइम का तड़का. जो कि शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देगा.
शो में दिखेगा मॉर्डन ज़माने का ट्विस्ट!
दरअसल कल शो का पहला एपिसोड़ टेलीकास्ट हुआ.
जिसमें देखने को मिला तुलसी विरानी की ज़िंदगी का नया अध्याय. हालांकि सब कुछ वैसा
ही नज़र आया. जैसे पहले के सीज़न में देखा गया था. लेकिन इस बार शो की मेकर एकता
कपूर की सोच शो को और भी खास बना रही है. क्योंकि शो में तुलसी अभी भी अपने
संस्कारों के मुताबिक चल रही है. जबकि उसके बच्चे मॉर्डन ज़माने के हैं. जिसकी
बदौलत शो में इस बार आपको प्यार के साथ-साथ समय के अनुसार रिश्तों में कई
उतार-चढ़ाव आते हुए भी देखने को मिलने वाले हैं. जो अक्सर असल ज़िंदगी में भी देखा
जाता है कि मां-बाप और बच्चों में जनरेशन गेप होने के कारण काफी ही मन-मोटाव पैदा
हो जाते हैं. बस वहीं इस बार हमें सीरियल में देखने को मिलने वाला है.
अनुपमा जैसी नहीं है कहानी!
लेकिन शो के शुरूआती एपिसोड़ को देखकर लगा कि
शायद स्मृति इरानी को भी अनुपमा की तरह अपने पति की बेवफाई झेलनी पड़ेगी. क्योंकि शो
की शुरूआत हुई मिहिर और तुलसी की 38वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के साथ. जिसके लिए
पूरे परिवार ने तुलसी को बधाई दी, लेकिन वहीं मिहिर अब एक बड़ा बिज़नेसमैन बन गया है. जो कि काम के चक्कर
में अपनी शादी की सालगिरह भूल गया है. और साथ ही तुलसी को नज़रअंदाज़ भी करता है. ऐसे
में मिहिर को बदला हुआ देख तुलसी का दिल टूट जाता है. जिसे देखने के बाद लगा कि
शायद ये कहानी भी अनुपमा जैसी होगी, लेकिन यहीं आता है शो में एक बड़ा ट्विस्ट
क्योंकि मिहिर तुलसी को एक शानदार कार गिफ्ट करता है. जिसके बाद दोनों ही अपने
शादी के बीते 38 सालों को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं. जो कि शो का काफी ही
अलग और खास मोमेंट होता है.
क्यों है ये शो सबसे खास?
लेकिन पुरानी यादों के साथ-साथ इस शो कि एक
और खासियत है. जो इसे बाकी सभी सीरियल से अलग और अनोखा बनाता है. और वो ये है कि ये
पहला ऐसा सीरियल है जिसमें शो का सीज़न 2 तो आया, लेकिन नई स्टारकास्ट के साथ
नहीं, बल्कि वहीं पुरानी ओजी स्टारकास्ट के साथ. जिसकी वजह से ये शो एक बार फिर
करोड़ों लोगों के दिलों पर राज़ कर रहा है. बता दें कि शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, रितु चौधरी, केतकी दवे, शक्ति आनंद और जैसे भी
कई कलाकारों को पिछले सीज़न से ही बरकरार रखा गया है. जिसकी वजह से ये सीज़न और शो
काफी ही खास माना जा रहा है. इनके अलावा नए किरदारों को भी शामिल किया गया है, जैसे अमन गांधी
(ऋतिक के किरदार में), रोहित सुचांती (अंगद के किरदार में) और शगुन
शर्मा (परिधि के किरदार में नज़र आईं). जो कि शो में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं.
कौन है तुलसी का दुश्मन?
शो में तुलसी अपनी सालगिरह के दिन बा और सासू
मां को याद करती हुई नज़र आई. जहां अब उनके चले जाने के बाद पूरे शांति निकेतन कि
ज़िम्मेदारी तुलसी के कंधों पर आ चूकी है. लेकिन हर डेली सोप की तरह इसमें तुलसी
के अपने घर में ही कोई है. जो उसकी मौजूदगी से जलता है, परेशान होता है और साथ ही
दुखी भी होता है. और वो कोई नहीं गायत्री काकी है. जो कि हर किमत पर बस तुलसी की
बर्बादी देखना चाहती है. क्योंकि उसके आने के बाद से गायत्री को परिवार द्वारा दरकिनार
कर दिया गया. जिसकी बदौलत उसके मन में तुलसी को लेकर काफी ही ज़हर भरा हुआ है और
वो बस अब तुलसी को बर्बाद होते हुए देखना चाहती है.
तुलसी के मॉर्डन बच्चे लाएंगे शो में ट्विस्ट!
बता दें कि तुलसी और मिहिर के
तीन बच्चे भी हैं – जिनका नाम परिधि, अंगद और ऋतिक है. जो
कि आज के मॉर्डन टाइम में पले-बड़े हैं. ऐसे में परिधि चुपके-चुपके अपने बॉयफ्रेंड
से बात कर रही है. क्योंकि वो घर में खुद को अकेला महसूस करती है; हालाँकि, अंगद उसे समझाता है
कि वो अपनी मां तुलसी के बारे में गलत न सोचे, क्योंकि उसने उनके
साथ एक जैसा व्यवहार किया है.
लेकिन परिधि कि ये ही नफरत बनेगी शो में तुलसी के लिए एक बहुत बड़ा संकट. जिसकी वजह से उसे आने वाले दिनों में अपने ही बच्चों की नफरत का
सामना करना पड़ेगा. ऐसे में हर टिपिकल बहू की तरह तुलसी को तूफान के आने से पहले
ही अंदाज़ा हो जाएगा कि कुछ होने वाला है. जिसके चलते वो अपने घर के आंगन की तुलसी
के आगे अपने परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती दिखेगी. लेकिन वहीं गायत्री को
इंतज़ार होगा उस पल का जब तुलसी अपने बच्चों के कारण टूट कर बिखर जाएगी.
अब ऐसे में शो में आगे कैसे तुलसी इस मॉर्डन
ज़माने को समझेगी ये देखना होगा. आपका क्या कहना है इस पर ये हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.