Story Content
क्यों तुलसी का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन? क्या मिहिर करेगा तुलसी की बात पर भरोसा? क्यों तुलसी का फूटा परिधि पर गुस्सा? स्टारपल्स के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए तूफान. जी हां, क्योंकि तुलसी के सामने आ चूका है परिधि का काला सच. जिसे देख टूट चूकी है तुलसी. लेकिन यहीं देखने को मिलेगी एक बार फिर परिधि की नई चाल. जिसका शिकार बनेगी इस बार तुलसी. लेकिन क्या मिहिर कर पाएगा तुलसी की बातों पर भरोसा? कैसे निकलवाएगी तुलसी परिधि के मुंह से सच? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक....
क्यों परिधि को देख तुलसी हुई बेहोश?
दरअसल शो में वृंदा के कॉल करने पर तुलसी
पहुंच जाएगी उसकी चांल. जहां उसके सामने आ जाएगी परिधि का सच. जिस देख उड़ जाएंगे
तुलसी के होश और हो जाएगी बेहोश. ऐसे में वृंदा देगा तुलसी को सहारा. लेकिन अपनी बेटी
की सच्चाई जान पूरी तरह बिखर जाएगी तुलसी.
क्यों तुलसी का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन?
तुलसी को उसके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ देखने
के बाद तुलसी का होगा इमोशनल ब्रेकडाउन. जहां तुलसी परिधि पर अंधा भरोसा करने के
लिए कोसेगी खुद को और साथ ही करेगी अपनी परवरिश पर कई सवाल. ऐसे में परिधि कि हरकतों
को देखते हुए फूट-फूटकर रोती हुई नज़र आएगी तुलसी. जहां वो अजय और उसके परिवार को बिना
गलती के सज़ा काटते देख ठहराएगी खुद को दोषी और करेगी परिधि का मिहिर के आगे
भांडाफोड़ करने का बड़ा फैसला.
क्यों मिहिर का फूटा हेमंत पर गुस्सा?
लेकिन वहीं शांति निकेतन में आएगा एक और नया
तूफान. जहां मिहिर का फूटेगा अपने छोटे भाई हेमंत पर गुस्सा. दरअसल हेमंत कर देगा मिहिर
को उसका बिज़नेस वापस. जिसके बाद उसे झेलनी पड़ेगी मिहिर की खूब डांट और गुस्सा.
ऐसे में हेमंत देगा ऐसा करने के पीछे की वजह और जोड़ेगा मिहिर के बने बनाए बिज़नेस
को लेने से अपने हाथ.
क्या तुलसी लगाएगी परिधि की अक्ल ठिकाने?
वहीं फिर तुलसी करेगी मिहिर के आगे परिधि के
एक्सट्रा मेरिटल अफेयर होने का खुलासा. जहां वो मिहिर और बाकी सभी घरवालों के आगे
परिधि और उसके एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय के साथ होने के बारे में करेगी बडा खुलासा.
जिसे सुन उड़ जाएंगे मिहिर के होश. जिसके चलते एक बार फिर तुलसी और मिहिर के बीच
देखने को मिलेगा काफी ही बड़ा झगड़ा. जहां तुलसी कर रही होगी मिहिर को खुद पर
भरोसा दिलाने कि कोशिश.
परिधि खेलेगी अब कौन-सा खेल?
तो वहीं इसी बीच होगी परिधि कि एंट्री. जो कि
एक बार फिर करेगी मिहिर और पूरे परिवार के आगे खुद को सही साबित करने के लिए एक
बड़ा नाटक. जहां वो चलेगी एक ऐसा दांव जिसके बाद तुलसी भी बन जाएगी अजय और उसके
परिवार के साथ-साथ उसका शिकार. लेकिन इस बार परिधि के झूठों से परेशान तुलसी लगाएगी
परिधि की क्लास. जहां तुलसी लेगी परिधि को आड़े हाथ और दिखाएगी उसे अपना असली रूप.
ऐसे में तुलसी का गुस्सा देख क्या परिधि मान लेगी अपनी गलतियां या फिर इस बार अपनी ही मां
के खिलाफ चलेगी नई चाल? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या परिधि का सच आ जाएगा इतनी आसानी से मिहिर
के आगे या फिर कहानी में
आएगा कोई नया ट्विस्ट? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.