Story Content
क्यों राही नें मांगी अनुपमा से माफी? क्या अनुपमा के आगे आ
जाएगा देविका की बीमारी का सच? क्यों डांस रानीज़-शाह परिवार का फूटा राही पर गुस्सा? अनुपमा में इस वक्त कई दबे
हुए राज़ पर से पर्दा उठ रहा है. जहां गौतम के बाद ख्याति ने भी कबूल ली है अपनी
गलती और मांग ली है अनुपमा से माफी. लेकिन वहीं ख्याति का सच बाहर आते ही राही में
दिखेगा अनुपमा के लिए एक इमोशनल साइड. जिसके चलते राही मांगेगी अनुपमा से माफी. तो
वहीं अनुपमा के सामने खुल जाएगा देविका की बीमारी का बड़ा राज़. जो कि अनुपमा कि
ज़िंदगी में लेकर आएगा कई नए तूफान.
क्या राही करेगी अनुपमा को कॉल?
ख्याति का सच बाहर आते ही राही होगी इमोशनल
और करेगी अनुपमा के लिए बुरा महसूस. जिस बीच राही को मिलेगा प्रेम का साथ. तो वहीं
मौका पाते ही राही घुमा देगी आधी रात में ही अनुपमा को कॉल. जिसकी आहट सुनकर ही अनुपमा
को हो जाएगा राही का एहसास. वहीं राही हो जाएगी अपनी मां की आवाज़ सुनकर इमोशनल और
फिर बिना कुछ कहे काट देगी कॉल. जिससे अनुपमा के मन में खड़े हो जाएंगे कई सवाल.
क्यों राही-प्रेम पहुंचे शाह हाउस?
लेकिन शो में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब
राही और प्रेम पहुंच जाएंगे अनुपमा के घर. जिन्हें देख अनुपमा समेत शाह परिवार और
डांस रानीज़ को लगेगा बड़ा झटका. वहीं राही करेगी सभी के आगे ख्याति के आई-ड्रॉप
बदलने का बड़ा खुलासा और साथ ही मांगेगी अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी. जिसे देख पिघल
जाएगी अनुपमा और कर देगी उसे माफी मांगने से साफ-साफ इंकार.
किस ने सुनाई राही को खरी-खोटी?
लेकिन वहीं ख्याति का सच बाहर आते ही शाह
परिवार और डांस रानीज़ का फूटेगा राही पर गुस्सा. जहां वो ख्याति की गलती के लिए सुनाएंगे
राही को खूब खरी-खरी. जिसके चलते राही एक बार फिर मांगेगी सभी से ख्याति की वजह से
हाथ जोड़कर माफी. लेकिन ऐसे में सभी को राही पर गुस्सा करते नहीं देख पाएगी अनुपमा
और कर देगी ख्याति को माफ करने की बड़ी बात. जिसके बाद अनुपमा करेगी राही के करीब
जाने कि कोशिश. तो वहीं राही को नहीं होगा इतना सब होने पर भी ये मंज़ूर.
क्या पराग कर पाएगा ख्याति को माफ?
वहीं दुसरी तरफ ख्याति मांगेगी पराग से माफी
और करेगी अपनी गलती का पश्चाताप. लेकिन इसके बावजूद पराग नहीं करेगा ख्याति को माफ
और साथ ही देगा उसे reality check. जिसे सुनने के बाद टूट जाएगी ख्याति और करेगी अपने किए पर शर्मिंदा. इसी
बीच पराग देगा अनुपमा का साथ और बताएगा उसे आर्य़न की मौत के पीछे की असली वजह. ऐसे
में पराग की बेरूखी देखकर फूट-फूटकर रोने लगेगी ख्याति.
क्या अनुपमा के आगे आएगा देविका का सच?
वहीं दुसरी तरफ अनुपमा जाएगी भारती के इलाज
के लिए उसके साथ हॉस्पीटल. जहां उसकी पड़ेगी देविका पर नज़र. ऐसे में देविका को
देख अनुपमा करेगी उसका पीछा. जहां उसका पीछा करते-करते अंजाने में ही सही लेकिन अनुपमा
के सामने आ जाएगा देविका की बीमारी का सच. जिसे सुन उड़ जाएंगे अनुपमा के होश. हालांकि
देविका को नहीं होगी इस बात कि कोई भी खबर.
लेकिन अब ऐसे में देखना होगा कि देविका की
बीमारी का सच जान कैसे रिएक्ट करेगी अनुपमा? क्या अनुपमा को तोड़ कर रख देगा देविका को खोने का डर? दोस्तों आपको क्या लगता
है अनुपमा रह पाएगी देविका के बिना? अपनी रॉय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुडी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.