Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामे। आप देखेंगे आगे की अंशुमन के सामने नकली पूकी का सच तो आ ही जाएगा लेकिन अंशुमन अपनी कोशिशे नहीं छोड़ेगा। अंशुमन पुलिस से साफ़ कहेगा की आप जहां से भी लाके दीजिए, इस शहर में ढूंढिए या किसी और शहर में ढूंढिए मगर मुझे अभिरा की असली पूकी चाहिए।
अंशुमन के सामने पुलिस ने खोला कौनसा राज़ ?

आप देखेंगे शो में ऐसा ट्विस्ट जो अपने कभी सोचा भी नहीं होगा। आप देखेंगे आगे की अंशुमन की कोशिशे रंग लाने वाली हैं. अंशुमन के घर पुलिस आएगी और कहेगी की आपके द्वारा भिजवाए गए dna सैंपल में से एक सैंपल का मैच हो गया हैं लेकिन एक बहुत बड़ी confusion हैं. अपने तो कहा था आप एक लड़की यानी एक पूकी को ढूँढ रहे हैं लेकिन ये तो लड़का निकला। ये सुनकर अंशुमन के तो पैरो तले ज़मीन ख़िसक जाएगी। तब अंशुमन पुलिस से कहेगा की जंहा तक मुझे पता हैं अभिरा ने कहा था की वो अपनी बेटी पूकी को ढूंढ रही हैं बेटा नहीं। तभी पुलिस कहेगी की dna टेस्ट का सैंपल एक लड़के से मैच हुआ हैं और वो लड़का उदयपुर के पास एक अनाथ आश्रम में रहता हैं।
अभिरा के सामने आएगा BSP का सच

आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की पुलिस ये भी बताएगी की बच्चे की उम्र 7 नहीं बल्कि 9 साल हैं. अंशुमन ये सुनकर हैरान हो जाएगा और फ़ौरन अभिरा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेगा। आप देखेंगे की अंशुमन अभिरा से कहेगा की अभिरा पुलिस के dna सैंपल तो मैच हुए हैं मगर ये किसी लड़की से नहीं बल्कि एक लड़के से मैच हुए हैं. तब अंशुमन अभिरा से पूछेगा की क्या तुम्हारा और अरमान का कोई और बेटा भी था तब अभिरा कहेगी की हाँ हमारा एक बेटा था लेकिन वो बच नहीं पाया हमारा bsp. इसके बाद अंशुमन कहेगा की अभिरा शायद तुम्हें confusion हुआ हैं तुम्हारा बेटा ज़िंदा हैं और वो उदयपुर के अनाथ आश्रम में रह रहा हैं और उसकी उम्र 9 साल हैं ये सुनकर अभिरा शॉकेड रह जाएगी अभिरा ये सुनकर फूट-फूट कर रोने लगेगी वो कहेगी की क्या सच में मेरा bsp ज़िंदा हैं. अभिरा को अंशुमन की बात पर यकीन ही नहीं आएगा वो बार-बार अंशुमन से पूछेगी मेरा बेटा 9 साल का हैं, ज़िंदा हैं, ये emotional moment देखकर आपके भी आँसू आने वाले हैं।
9 साल के बाद होगा माँ-बेटे का मिलन

आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में 9 साल के बाद माँ-बेटे का मिलन होते हुए जी हाँ आप देखेंगे आगे की ये सुनकर अभिरा के पाव टिक ही नहीं पाते और वो भाग कर आश्रम जाती हैं अपने बेटे bsp से मिलने। कहानी में जबरदस्त धमाका तो तब आएगा जब अभिरा को pookie और bsp दोनों एक साथ मिलेंगे। जी हाँ कहाँ अभिरा अपने दोनों बच्चों से दूर रही, उनके लिए तड़पती रही वही अब अभिरा पर करने वाले हैं भगवान अपनी कृपा। अब आपको क्या लगता हैं क्या अभिरा और अरमान की हो पाएगी फैमिली पूरी ? और अगर bsp जिन्दा हैं तो वो 9 साल तक आश्रम में क्यों पला ? आख़िर किसने किया bsp को अरमान-अभिरा से अलग ? कौन करना चाहता था अभिरा-अरमान को बर्बाद ? आख़िर कौन होगा वो बेरहम शख़्स जिसने किया bsp को अपने माँ-बाप यानी अरमान-अभिरा से दूर ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.