Story Content
Starplus के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर सालों से कब्जा किया हुआ है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन ऐसे-ऐसे दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं जो इसकी टीआरपी को दोगुना करने का दम रखते हैं। बीते दिन भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि अभीर और चारू के संगीत में अरमान और रूप पर्पल शेरवानी पहनकर आ जाते हैं। अरमान अभिरा के साथ संगीत में डांस करता है, लेकिन तभी रूप दोनों के बीच आ जाता है। वहीं रूप और अभिरा को साथ में देखकर विद्या तरह-तरह की बातें बनाती है। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।
माधव का हाथ थामेगी शिवानी

आप देखंगे आगे कि संगीत के बीच में ही लाइट चली जाती है। तभी वहां पर शिवानी की एंट्री होती है। विद्या माधव का हाथ थामने की कोशिश करती है, लेकिन दोनों के बीच शिवानी आ जाती है और वो माधव का हाथ पकड़ लेती है। माधव को एहसास होता है कि शिवानी उसके साथ है, लेकिन वो सोचता है कि शिवानी इस दुनिया में नहीं है तो वो मेरा हाथ कैसे थाम सकती है। दूसरी ओर शिवानी को भी माधव के होने का एहसास होता है।
शिवानी और दादीसा का होगा आमना-सामना

तभी आएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट। संगीत के बीच ही शिवानी दादीसा को वहां देख लेती है, जिससे उसकी हालत खराब होने लगती है। शिवानी दादीसा को देखकर सहम सी जाती हैं. दादीसा को देखकर शिवानी को पैनिक अटैक आ जाता हैं. इसी बीच अभिरा वहां पहुंच जाती है और शिवानी को संभालने की कोशिश करती है। शिवानी अभिरा को बताती है कि यहां आरू की दादी हैं। लेकिन शोर की वजह से अभिरा आधी बात सुन पाती है। दूसरी ओर दादीसा की नजर भी शिवानी पर पड़ती है। दादीसा शिवानी को देखकर शॉकेड हो जाती हैं. शिवानी को देखकर दादीसा का गला सूखने लगता हैं. आप देखंगे आगे की जब दादीसा पानी पीने के लिए अपने गिलास उठाती हैं तो थर-थर कांपने लगती हैं. ये देखकर अभिरा दादीसा को बोलती हैं की दादीसा मैंने पहली बार आपको कांपते हुए देखा हैं. दादीसा सोचती हैं कि अगर शिवानी आ गई तो उनके घर की नींव हिल जाएगी, अरमान उन्हें छोड़कर चला जाएगा। माधव उनसे अलग हो जाएगा।
अभिरा के खिलाफ ज़हर घोलेगी विद्या

शो में दिखाया जाएगा कि विद्या अरमान के मन में अभिरा के खिलाफ ज़हर घोलेगी। वो कहेगी कि अभिरा को पता था कि तू और पोद्दार परिवार वहां होगा, लेकिन तब भी वो अपने बॉयफ्रेंड RK को वहां लेकर आई। अरमान बार-बार विद्या को चुप कराने की कोशिश करेगा, लेकिन वो नहीं रुकेगी। ऐसे में गुस्से में अरमान वहां रखा टेबल फेंक देगा। और गुस्से में वहां से चला जाएगा। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि माधव अरमान को सलाह देगा कि उसे अपने और अभिरा के बीच की गलतफहमियों को मिटाने की कोशिश करनी चाहिए। हर शादी में छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं. और अरमान ऐसा ही करता हैं और अभिरा को कॉल करके अपनी favourite वाली जगह पर बात करने के लिए बुलाता हैं. मगर वहां अरमान RK को अभिरा को प्रोपोज़ करते हुए देख लेता हैं और बहुत बुरी तरह से चिढ़ जाता हैं. अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा की क्या अरमान गुस्से में RK की पिटाई न कर दे ? अब शो की कहानी यंहा से कौन से मोड़ पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.