Story Content
Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शुरुआत में रूप अभिरा को एग्रीमेंट साइन कराता है जिसमें लिखा है कि दोनों का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल रहेगा। मगर सीरियल में तभी आएगा जबरदस्त ट्विस्ट। अब धीरे-धीरे रूप के दिल में अभिरा को लेकर प्यार के फुल खिल रहे हैं। अभिरा भी रूप कुमार से इंप्रेस है क्यूंकी वो किसी और की मां का इतना ख़्याल रख रहा है। इस बीच रूप और अभिरा को साथ देख अरमान मन-ही-मन जलता है।
चारु ने ठुकराया अभिर का प्यार

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर कियारा से माफी मांगने के लिए पोद्दार हाउस पहुँच जाता है। चिल्ला-चिल्ला कर अभीर पोद्दार फैमली को बताता है कि वो और चारु एक दूजे से प्यार करते हैं और शादी भी करेंगे। दादी सा और कियारा की वजह से चारु अभिर के प्यार को ठुकरा देगी। सभी घरवाले कियारा को दूर भेजने का फैसला करते हैं। चारु खुद को कियारा की बिगड़ी हालत का जिम्मेदार मानेगी। वहीं दूसरी तरफ चारु के प्यार ठुकराने के बाद अभिर का रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है।
रूप-अरमान के बीच हुईं झड़प

कहानी में आगे अभिरा और अरमान के बीच रिश्ते और प्यार को लेकर बहस होती है। दूर खड़े रूप को लगता है कि अरमान अभिरा को चोट पहुंचा रहा है, ऐसे में वो बीच में आकर दोनों को अलग कर देगा। रूप और अरमान के बीच झड़प तक हो जाती है। अभिरा रूप को समझाती है कि वो उसकी पर्सनल लाइफ में ना घुसे और अरमान उसका पति है। मगर लगता हैं रूप अभिरा के प्यार में पड़ गया हैं।
बीच सड़क पर विद्या भड़की अभिरा पर

पोद्दार हाउस में विद्या को बर्नी अलमारी में मिलती है जिसमें अरमान ने अभिरा और अपनी प्यार की निशानी को छुपाकार रखा है। ये देखकर विद्या को गुस्सा आता हैं की ये अभी तक अभिरा को भूला नहीं। तभी आपको प्रीकैप में देखने को मिलेगा की विद्या रूप और अभिरा को एक-साथ हँसते खिलखिलाते हुए देख लेती हैं और ये देख विद्या बुरी तरह चिढ़ जाती हैं. आप देखंगे आगे की विद्या सीधा अभिरा का हाथ पकड़ कर के उसे डाट देती हैं की उधर मेरा बेटा तुम्हारी यादों में तड़पा रहा हैं और इधर तुमने नया लड़का भी पटा लिया, कम से कम separation का तो वेट कर लेती। विद्या ने कर दिया हैं जबरदस्त धमाका, अब देखना ये हैं की अभिरा विद्या की बातों का क्या जवाब देगी ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.