Story Content
क्यों पुलिस ने किया नील को गिरफ्तार? क्या नील के लिए ज़मीन-आसमान एक करेगी तेजस्विनी? आखिर किस ज़ुर्म में नील गया सलाखों के पीछे? स्टरप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि ज़बरदस्त कहानी ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्ज़ा किया हुआ है. क्योंकि मेकर्स आए दिन शो में ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. जिनके कारण ही इस शो ने फैंस को खुद से बांधे रखा है.
क्या है शो को लेकर ‘Rumours’?
लेकिन इसके बावजूद इसकी टीआरपी पर कुछ खास
असर देखने को नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते अब शो को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि
जल्दी ही शो में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ शो को लीड करते हुए नज़र आएंगे.
लेकिन खबरों कि मानें तो ये सभी बातें सिर्फ और सिर्फ रियूमरस हैं. क्योंकि शो में
किसी कि भी नई एंट्री नहीं होने वाली है.
भूषण के किस फैसले ने उड़ाए तेजस्विनी के होश?
ऐसे में शो कि कहानी कि बात करें तो बीते
एपिसोड़ में जहां आपने देखा कि नील-तेजस्विनी के पार्टी में गाना गाने से भूषण का
गुस्सा सांतवें आसमान पर था. तो वहीं अब भूषण के एक फरमान से तेजस्विनी का भी पारा
काफी ही ज्यादा हाई हो चूका है. जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला है
काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि भूषण तेजस्विनी को उसके गाना गाने कि
कला को हमेशा के लिए छोड़ने कि बात कहता नज़र आएगा.
भूषण ने कराया तेजू को किस बात का एहसास?
जिसे सुनकर तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी. ऐसे में भूषण के इस फैसले को सुनने के बाद तेजस्विनी खुद को जवाब देने
से रोक नहीं सकेगी. जिसके चलते वो भूषण के आगे ऋतुराज के सिंगर होने के बारे में
बोलेगी तो भूषण तेजू को इस बात का एहसास करवाएगा कि ऋतु नील कि मौसी का बेटा है औऱ
उसका प्रधान परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है. जिसके कारण वो उसपर अपना कोई भी हक
नहीं जता सकता.
क्यों ऋतुराज ने लगाई आग?
जिसे सुनकर ऋतुराज एक बार फिर आग में घी
डालने का काम करता हुआ नज़र आने वाला है. जहां वो तेजू के बाबा के सपने के बारे
में सभी को बता देगा. जिसे सुनकर लीना, तेजस्विनी और उसके बाबा के सपने का मज़ाक
बनाती हुई नज़र आएगी और साथ ही उसे प्रधान परिवार कि बहू होने का भी एहसास करवाएगी.
जिसे सुनकर तेजस्विनी सिंगिंग कि बेइज़्ज़ती करने के लिए साफ मना कर देगी. जहां वो
संगीत कि महत्व के बारे में भी सभी को समझाएगी. और साथ ही लीना को उसके बाबा कि इंसल्ट
करने के लिए भी लताड़ लगाती नज़र आती है.
नील की किस बात से चौंका भूषण?
जिसे देखकर नंदिनी तेजस्विनी को लीना से ऐसे
बात करने के लिए फटकार लगा देगी. लेकिन इसी बीच लीना तेजस्विनी को एक बार फिर से
खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी. जिसके चलते नील लीना को समझाने कि कोशिश करेगा और
साथ ही अपने काका साहेब को तेजस्विनी को उसके सपनों को पूरा करने कि बात कहेगा.
जिसे सुनकर भूषण काफी ही हैरान हो जाएगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी को एग्ज़ाम नहीं
देने का फैसला सुना देगा.
क्यों नील के पास आया मुक्ता का कॉल?
ऐसे में तेजस्विनी काका साहेब कि बात काट देगी
और एग्ज़ाम देने कि बात करती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते तेजस्विनी को यूं अपनी बात
पर अड़े देख लीना नील पर भी भड़कना शुरू कर देगी. लेकिन फिर इसी बीच नील के पास
तेजस्विनी कि आई का कॉल आएगा. जहां वो नील को शादी के बाद होने वाली एक रस्म के
लिए लीना से बात करने के लिए कॉल करती है.
क्यों लीना ने सुनाई मुक्ता को खरी-खोटी?
ऐसे में नील मुक्ता कि लीना से बात करवाने
में थोड़ा हिचकिचाएगा, लेकिन फिर वो मुक्ता कि बात लीना से करवा देगा. जहां लीना
तेजस्विनी की आई कि खूब बेइज़्ज़ती करती हुई नज़र आती है. इतना ही नहीं जब मुक्ता
शादी के बाद होने वाली पूजा के बारे में पूछेगी तो लीना मुक्ता को उसके बेटे को फंसाने
कि बात करती हुई नज़र आएगी, जहां वो वेदू के स्कूल के खर्चे औऱ तेजस्विनी कि पढ़ाई
का ज़िम्मा नील पर देने के लिए मुक्ता को काफी ही भला-बुरा भी बोलेगी. ऐसे में यूं
अपनी मां कि इंसल्ट होते देख तेजस्विनी काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी.
तेजस्विनी की किस बात से टूटा मुक्ता का दिल?
जिसके चलते वो अपनी आई से सभी रिश्ते तोड़ने
का फैसला करेगी औऱ साथ ही पूजा में आने से साफ इंकार कर देगी. ऐसे में तेजस्विनी
कि इन बातों को सुनकर मुक्ता काफी ही टूट जाएगी. वहीं दुसरी तरफ नील मुक्ता को
वादा करेगा कि वो तेजस्विनी के साथ पूजा में ज़रूर शामिल होगा. जिसके बाद नील के
इस फैसले को सुनकर तेजस्विनी उसके साथ जाने से साफ मना कर देगी. लेकिन इसी बीच
अमृता और जीतू काका तेजस्विनी को रस्म के महत्व के बारे में बताएंगे.
क्यों फूट-फूटकर रोई तेजस्विनी?
जिसके बाद तेजस्विनी अपने कमरे में चली
जाएगी. जहां वो अपनी किताबों को गले से लगाकर फूट-फूटकर रोना शुरू कर देगी. जिस
बीच नील वहां आकर तेजस्विनी को भरोसा दिलाएगा कि वो उसके सपनें को कभी टूटने नहीं
देगा. ऐसे में नील कि ये सभी बातें सुनकर तेजस्विनी पूज़ा में जाने का फैसला
करेगी.
क्या होगा आगे शो में नया?
ऐसे में तेजस्विनी को यूं बातें मानते देख
नील काफी ही ज्यादा खुश हो जाएगा. लेकिन वहीं तेजस्विनी को सजे धजे देखकर लीना
उसपर तंज कसती नज़र आएगी. लेकिन इसी के साथ ही बता दें कि शो का अपकमिंग प्रोमो
होने वाला है काफी ही खास. जी हां, क्योंकि नील को पुलिस घसीटकर ले जाएगी. जिसे
देखकर लीना अपने बेटे कि बेगुनाही के बारे में बोलेगी, लेकिन लोग नील के साथ-साथ
उसपर भी पथरबाज़ी करना शुरू कर देंगे. जिसके बाद तेजस्विनी नील से मिलने पुलिस
स्टेशन आएगी. जहां वो नील से उसके गिरफ्तार होने कि वजह पूछेगी तो नील चुप्पी साध
लेगा. लेकिन अब इस प्रोमे को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तेजस्विनी नील को बचाने
कि कोशिश करेगी और इसी के साथ दोनों के रिश्ते में काफी ही बड़ा बदलाव देखने को
मिलेगा.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.