Story Content
क्या वीरेन सिखाएगा वृंदा के परिवार को सबक? वीरेन
को सताई किस बात की चिंता? क्या वृंदा लेगी तुलसी की मदद? क्योंकि
सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 ने आखिरकार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह
बना ही ली. बता दें कि स्मृति ईरानी के इस शो ने रूपाली गांगूली के शो अनुपमा को
टक्कट दे डाली है. दोनों ही टीआरपी चार्ट पर 2.3 रेटींग के साथ
बने हुए हैं. जो कि शो क्योंकि के कलाकारों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं
हैं.
क्योंकि हाल ही में आए शो ने इतने कम समय में
ही तारक मेहता जैसे शोज़ को पीछे छोड़ दिया हे. बता दें कि तुलसी की कहानी एक आम
महिला की कहानी को दर्शाती है. जिसके चलते शो में तुलसी की ज़िंदगी में आ रहे
तूफान कही ना कहीं महिलाओं का ध्यान खींच रहे हैं. इसके अलावा सीरियल में body
shaming, women empowerment और रिश्तों की बाग-डोर को बखूबी तौर पर
दिखाया जा रहा है. जिसके चलते अब हर बढ़ते दिन के साथ दर्शकों का interest बढ़ता
ही जा रहा है.
क्यों वीरेन को सताई चिंता?
लेकिन फिलहाल शो में एक बहुत बड़ा ड्रामा होने
वाला है. जी हां, क्योंकि जैसे ही शांति निकेतम में परिधि के
होने वाले पति के जाजी य़ानी की वीरेन की एंट्री होगी. वैसे ही उसके अंगद और पूरे
विरानी परिवार को देख पसीने छूट जाएंगे, क्योंकि अंदग को
फंसाने वाला वहीं था. ऐसे में पिछले एपिसोड़ में वीरेन ने मौका देखते ही हेमंत के
फोन से अपना स्केच गायब तो कर दिया, लेकिन उसे ये
चिंता सताने लगी कि वो कौन है जिसने उसके बारे में तुलसी विरानी को बताया.
वीरेन को हुआ किस पर
शक?
जिसके चलते वीरेन का अब एक ही मकसद होगा और वो
ये पता लगाना कि उसे फंसाने वाला कौन है. बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड़ में
आप देखेंगे कि वीरेन को ट्रैफिक पुलिस यानी कि वृंदा के भाई नीतिन पर शक होगा.
जिसके कारण वो शांति निकेतन से निकलते ही उसे सबक सिखाने के लिए उसके घर पहुंचेगा.
क्या वीरेन सिखाएगा वृंदा के परिवार को सबक?
जहां वीरेन को गुस्से में लाल-पीला देख वृंदा
और उसके पूरे परिवार के पसीने छूट जाएंगे. बता दें कि वीरेन का गुस्सा इतना ज्यादा
हाई होगा कि वो नीतिन की बात सुने बिना ही उस पर हाथ उठा देगा. जिसे देख वृंदा के
होश उड़ जाएंगे. ऐसे में वृंदा अपने भाई कि मदद करेगी, लेकिन
वीरेन किसी पर नहीं रूकेगा. जहां वो विरानी परिवार को उसका स्केच देने के लिए
नीतिन और उसके परिवार को सबक सिखाता नज़र आएगा.
क्यों वृंदा के उड़े होश?
जहां नीतिन बार-बार वीरेन को ये कहता दिखेगा कि
उसने उसके खिलाफ जाकर कुछ भी नहीं किया है, तो वहीं वृंदा
काफी ही सहमी हुई नज़र आएगी. क्योंकि वृंदा के उठाए इस कदम के बारे में उसके
परिवार में किसी को भी कोई खबर नहीं होगी. जिसके चलते उसके मन में और भी ज्यादा डर
बैठ जाएगा. बता दें कि जहां एक तरफ सच बोलने के खातिर वृंदा के परिवार को वीरेन की
धमकियों का सामना करना पड़ा तो वहीं फिलहाल अपने दुशमन से अंजान विरानी परिवार
खुशियों में डूबा हुआ होगा.
क्या होगा वृंदा का फैसला?
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प
होगा कि क्या विरेन की धमकियों के बाद भी क्या वृंदा सच के साथ डटी रहेगी या फिर
अपने परिवार के खातिर छोड़ देगी तुलसी का साथ? आपको क्या लगता
है वृंदा का क्या फैसला होगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.