Story Content
राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो एक सख्त मुहिम चला रही है. इसके तहत जोधपुर और जयपुर समेत चित्तौड़गढ़ के अंदर तीन अफसरों द्वारा 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर के अंदर देखा जाए तो जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर आय से 1450 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण के इस इंजीनियर की सैलरी कम से कम डेढ़ लाख है. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उसके जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार घर, फार्म हाउस के साथ-साथ 3 लाख 87 हजार नगद, तीस किलो सोना, 245 यूरो, बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं तीन बैंकों में इस इंजीनियर के लॉकर भी मौजूद हैं, जिसे खोला जाना बाकी है.
बिल्कुल ऐसे ही चित्तौड़गढ़ में जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा के पास से दो करोड़ के निवेश के कागजात तक मिले हैं. साथ ही फ्लैट में एक लाख रुपये नगद और विदेशी यात्राओं के दस्तावेज तक ब्यूरो ने जब्त कर दिए हैं. इसके अलावा लग्जरी बाइक और गाड़ियां भी बरामद की गई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.