Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

BSF में शामिल होने के लिए महिला-पुरुष में होने चाहिए ये खूबियां, तभी कर पाएंगे देश की सेवा

बीएसएफ में कांस्टेबल एसएससी के अंदर आता है. इसके अंदर जॉब पाने के लिए आपको कुछ अहम बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जानिए उनके बारे में एक-एक करके यहां.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 01 December 2021

सुरक्षा बल के गठने से पहले अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा स्थानीय राज्य पुलिस के जिम्मेदारी थी. आपात की स्थिति में राज्य पुलिस के जवानों की मदद के लिए भारतीय सेना या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता था. भारतीय सेना और सीआरपीएफ की यह तैनाती आपात स्थिति निपटने तक अस्थाई तौर पर होती थी. अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात ये राज्य पुलिस बल पशु चोरी, अपहरण, तस्करी, भूमि और विदेशी सैनिकों द्वारा की गई घुसपैठ जैसे सीमापार अपराधों से निपटते थे.

शुरूआती दौर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की यह व्यवस्था भले ही सबके ठीक लगी हो, लेकिन वक्त के साथ-साथ सरहदों पर सुरक्षा का स्तर लगातार गिरता चला गया है. सूबों की तरफ से उपलब्ध कराए गए सुरक्षाकर्मियों में बड़ी संख्या उम्रदराज थी. ये उम्रदराज सुरक्षाकर्मी आवश्यक शारीरिक फिटनेस और मानसिक सतर्कता के पैमानों पर भी खरे नहीं उतरते थे. सरहद पर मौजूद इन सुरक्षाकर्मियों को न ही आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया था और न हीं उन्हें सही हथियार मुहैया कराए गए थे.

ऐसे हो सकते हैं बीएसएफ में शामिल

बीएसएफ में कांस्टेबल एसएससी के अंदर आता है. इसके अंदर जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. इसमें ये मायने नहीं रखता है कि आपकी परसेंट कितनी है. आपकी उम्र कम से कम 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए उम्र में छूट दी उपलब्ध कराई गई है.  यदि आप पुरुष है तो इसमें जॉब पाने के लिए कम से कम 170 सीएम होना जरूरी है. यदि आप एक महिला है तो आपकी हाइट कम से कम 157 सीएम होनी चाहिए.  वहीं, पुरुष के सिने का साइज बिना फुलाये 80 सीएम तक होना चाहिए. इसके बाद फूलने पर आपका सीना कम से कम 5 सीएम और बढ़ जाना चाहिए. यदि आप एक महिला है तो इसमें आपको सीने का कोई मन नहीं देना होगा. आंखों का विजन  6/6 और 6/9 का होना चाहिए, बिना चश्मे को पहले हुए. आपको कोई कलर का ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप बीएसएफ की ऑफिशयल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.