Story Content
भारत में अब कोरोना का कहर तेजी से कम होता दिख रहा है. इसे देखते हुए रेलवे ने भी अपने द्वारा लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों को खत्म करने और सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. अब इन सबके बीच मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत कम करने का फैसला किया है. जी हां, हाल ही में सेंट्रल रेलवे की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़े:गौतम गंभीर ने लगाया ISIS से जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज
एक अधिकारी ने कहा कि ''मध्य रेलवे ने गुरुवार से मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), ठाणे, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम की जाएगी''.




Comments
Add a Comment:
No comments available.