Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आबकारी विभाग से जुड़े फर्जीवाड़े मामले में बिचौलियों के ठिकानों पर ED की रेड

ईडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी की है. ये सर्च ऑपरेशन उनके यहां किया जा रहा है. जिन लोगों ने आबकारी विभाग में हुए फर्जीवाड़े को अंजाम देने में मदद की और बिचौलियों की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 06 September 2022

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को यानी आज 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ( Excise Department ) से जुड़े मामले को टेकओवर करने के बाद ईडी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी की है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि राजधानी दिल्ली (Delhi) के अलावा  यह रेड कई अन्य राज्यों में डाली जा रही है. ईडी ने हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) महाराष्ट्र के मुम्बई (Mumbai) सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा जगहों  पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा आरोप   

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी शराब मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है. बता दें कि आबकारी शराब मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ( CBI) ने 17 अगस्त को दर्ज किया था. उसके बाद इस मामले में सीबीआई ने 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक  इस केस में कई अज्ञात आरोपियों और कंपनियों समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में पहला और मुख्य आरोपी आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को बनाया गया था.

16 आरोपियों के नाम

1.मनीष सिसोदिया -दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

2आनंद तिवारी – डेप्युटी कमिश्नर, आबकारी विभाग

3.विजय नायर – पूर्व CEO, ओनली मच लाउडर, मुम्बई

4.अरवा गोपी कृष्णा -पूर्व एक्साइज कमिश्नर

5.पंकज भटनागर – सहायक एक्साइज कमिश्नर

6.अमनदीप ढल – निदेशक, मेसर्स ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड

7.मनोज राय – पूर्व कर्मचारी , मेसर्स प्रमोद रिकार्ड, लखनऊ

8.समीर महेंद्रू – एमडी, इंडोस्पिरिट ग्रुप

9. अमित अरोड़ा – मेसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड

10 . मेसर्स बडी रेटेल्स प्राइवेट लिमिटेड

11. दिनेश अरोड़ा

12 . मेसर्स महादेव लिकर्स- ओखला, दिल्ली

13.अरुण पण्डेय – गुरुग्राम

14. अज्ञात सरकारी और प्राइवेट पर्सन

15. सनी मारवाह

16.अरुण रामचंद्र पिल्लई

  

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.