Story Content
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से आतंकी हमले तेज हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी के अनुसार काबुल के पास एक सैन्य अस्पताल में विस्फोट और गोलीबारी की आवाज सुनी गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़े :राज कुंद्रा ने डिलीट किया इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट
वहीं, तालिबान की ओर से राजधानी में हुए विस्फोट को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. अगस्त में अफगानिस्तान के कब्जे के बाद से काबुल में लगातार विस्फोट हो रहा है. इनमें से ज्यादातर धमाके इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों द्वारा किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े :राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- कृषि कानूनों पर 26 नंवबर तक लें फैसला
हालांकि तालिबान ने कहा है कि वह जल्द ही इस्लामिक स्टेट पर काबू पा लेगा और देश में शांति स्थापित करेगा। हालांकि, युद्धग्रस्त देश के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट मजबूत हुआ है. यह आतंकी संगठन अब तक अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में धमाका कर चुका है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.