Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नवरात्रि पर अपनों को भेजे ये खास संदेश, माता रानी की बरसेगी कृपा

नवरात्रि त्योहार की शुरुआत होने जा रही है। हर कोई इस त्योहार के लिए सबसे ज्यादा खुश है। ऐसे में श्राद्ध के खत्म होते ही मार्किट में लोगों की भीड़ देखने को मिल जाएगी।

Advertisement
Image Credit: नवरात्रि
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 27 September 2024

नवरात्रि त्योहार की शुरुआत होने जा रही है। हर कोई इस त्योहार के लिए सबसे ज्यादा खुश है। ऐसे में श्राद्ध के खत्म होते ही मार्किट में लोगों की भीड़ देखने को मिल जाएगी। नवरात्रि के त्योहार पर ऐसे में सभी अपने रिश्तेदारों और परिवार के लिए सुखमय जीवन की कामना करते हैं। इसी संदर्भ में हम आपके लिए लेकर आए हैं, नवरात्रि से जुड़े शुभकामनाएं संदेश। इनके जरिए आप अपनों के खुशहाल जीवन की दुआ कर सकते हैं। 

1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


2. सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है

देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद

जगराता और माता की चौकी होने वाली है


3. नव कल्पना नव ज्योत्सना

नव शक्ति नव अराधना

नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


4. मां दुर्गा आए आपके द्वार करके 16 श्रृंगार

आपके जीवन में न आए कभी हार

हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार


5. हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,

जग की पालनहार है मां,

सबकी भक्ति का आधार है मां,

असीम शक्ति की अवतार है मां


6. ओम सर्वमंगल मांगल्ये

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्रयम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


7. हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,

जग की पालनहार है मां,

सबकी भक्ति का आधार है मां,

असीम शक्ति की अवतार है मां


8. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नव

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.