Story Content
ये वारदात तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता जी पहुँचे थे मूर्ति का उद्घाटन करने लेकिन इसी बीच एक बूढ़ा कृषक उनके पास पहुँचता है और भरी सभा में एक थप्पड़ जड़ देता है. इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़े :हेडलाइन - फ्लाइट अमृतसर की या कोरोना हास्पिटल की?
इन सबके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आती है और तत्काल किसान को मंच से नीचे ले जाती है. सूत्रों के हिसाब से किसान एक 60 वर्षीय वृद्ध है. और उसके सिर पर बीकेयू (भाकयू) की टोपी और एक हाथ में लाठी थी . खैर विधायक जी तमाचा खाने की स्थिति से इंकार कर रहे हैं. विधायक जी कह रहे हैं कि वृद्ध ने प्यार से मारा है मामले को तोड़ा मरोड़ा ना जाये. पूरे घटनाक्रम मे सच्चाई क्या है ये तो अब उत्तर प्रदेश पुलिस ही बतायेगी .




Comments
Add a Comment:
No comments available.