Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो बड़े हादसे, मिराज-2000 और सुखोई-30 समेत 3 एयरक्राफ्ट क्रैश

रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 28 January 2023

मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो विमान क्रैश हो गए. जिसमें वायु सेना के दो फाइटर जेट सुखाई-30 और मिराज 2000 क्रैश हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं. एक IAF हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट के स्थान पर पहुंच चुका है. 

पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं

मीडिया से बातचीत में मुरैना के कलेक्टर ने कहा कि जेट विमान तड़के साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं. हादसे के बाद वायु सेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है. जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से. रक्षा सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं. 

शिवराज चौहान ने जताया दुख 

शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि, मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से त्वरित बचाव एवं राहत कार्य  में वायुसेना के सहयोग निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट को सुरक्षित होने की कामना करता हूं. 

राजस्थान के भरत में विमान क्रैश 

वहीं  राजस्थान के भरतपुर में यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक विमान क्रैश हो गया है. गनीमत रही कि रिहाइशी इलाके में ये एयर क्राफ्ट क्रैश नहीं हुआ. भरतपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन ने पहले इस दुर्घटना की पुष्टी की थी. बाद में रक्षा सूत्रों ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है. 

सुबह 10 बजे मिली सूचना

भरतपुर DSP अजय शर्मा ने कहा कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है. ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है. पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.