Story Content
वडोदरा के मकरपुरा जीआईडीसी इलाके के एक केमिकल फैक्टरी में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में चार लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल भी हो गए. इस धमाके की वजह फैक्टरी में स्थित बॉयलर में ब्लास्ट होने से हुआ.
ये भी पढ़ें:- PKL 2021: आज होंगे 3 मुकाबले: यु मुंबा vs दबंग दिल्ली, तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धमाके की आवाज लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी थी. यह धमाका सुबह के 10 बजे हुआ था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.