Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आज बना है 'शुभ योग', धनु, मकर और कुंभ राशि वाले को मिलेगा उत्तम फल

हिन्दू धर्म के अनुसार सावन का महीना धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम माह माना जाता है

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | लाइफ स्टाइल - 14 August 2021

हिन्दू धर्म के अनुसार सावन का महीना धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम माह माना जाता है. सावन माह में सभी शुभ कार्य किये जाते हैं. सावन का संपूर्ण महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे महीने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन में सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है. सावन के महीने में शनिवार का दिन भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवन शनि की पूजा अर्चना की जाती है. 


14 अगस्त 2021 बड़ा ही शुभ दिन है 

14 अगस्त 2021, शनिवार के दिन सावन महीना की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. शनिवार को चित्रा नक्षत्र रहेगा. विशेष बात यह है कि इस दिन शुभ योग बना हुआ है. इस योग को अत्यंत शुभ माना गया है. शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए अच्छा माना गया है. इस बार शनि देव की पूजा शुभ योग में की जा सकती है. शनि देव भगवन शिव के परम भक्त हैं. इसलिए ऐसा मानते हैं कि श्रावण माह में पड़ने वाले शनिवार के दिन शनि देव की विधि पूर्वक पूजा करने से, शनि देव की कृपा बानी रहती है और भगवन शनि शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की महादशा, साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है, उन लोगों के लिए इस बार शनिवार के दिन विशेष संयोग बन रहा है.


शनि का उपाय

आपको बता दें अगर आप किसी रोग से परेशान है तो इस दिन शनि पूजा जरूर करें, इससे आपके कष्ट दूर हो जायेंगे, आज यानि शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. और साथ ही शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए. सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही इस दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान भी कर सकते हैं. शनिवार के दिन काले छाता का दान करना भी उत्तम माना गया है.


शनि की दृष्टि

ज्योतिषों से मिली जानकारी के अनुसार इस शनिवार मिथुन, तुला पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन 5 राशियों के लिए शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने का शुभ दिन है. तो ये पांच राशि वाले अगर आज भगवन शनि का आशीर्वाद लेंगे तो उत्तम फल की प्राप्ति होगी, बाकि सभी लोग की पूजा करके पुण्य कमा सकते हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.