Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मंगलवार को ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, दुखों से मिलेगा छुटकारा

सावन का महीना भक्ति और पूजा के लिए विशेष मन जाता है. सावन के पुरे महीने में भगवन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | लाइफ स्टाइल - 10 August 2021

सावन का महीना भक्ति और पूजा के लिए विशेष मन जाता है. सावन के पुरे महीने में भगवन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. लेकिन हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जिनकी पूजा सावन के वशेष दिनों में की जाती है और ये विशेष दिन मंगलवार का होता है, स्वान के महीने में बजरंगबली की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. हनुमान को भगवान शिव का ही रूद्र अवतार माना गया है, इसलिए सावन  का महीना हिंदू धर्म बहुत ही महत्वपूर्ण है. 


भगवान हनुमान की कृपा से भक्तों  को  सभी दुखों से छुटकारा मिलता है. सावन का मंगलवार पूजा की दृष्टि से बहुत मंगलकारी है. भगवान हनुमान कलयुग में जागृत देव माने जाते हैं. सावन में हनुमान जी की पूजा करने सेजीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. मंगलवार को माता मंगला गौरी और भगवन हनुमान की पूजा की जाती है.


सावन के महीने में मंगलवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्न्नान करके साफ़ सुथरे कपड़े पहनकर किसी भी मंदिर के जाकर बजरंगबली को चमेली के तेल में सिंदूर मिश्रित करके लगाए और भगवन से प्रार्थना करें, आप सभी दुःख समाप्त हो जायेंगे, और हो सके तो राम नाम का जाप भी करें, इसके अलावा कई लोग मंगलवार के दिन बजरंगबली को चोला भी चढ़ाते हैं. ऐसा करने से हनुमान जी जल्दी प्रसंन हो जायेंगे।  मगलवार के दिन घर में भगवन हनुमान की तस्वीर दक्षिण दिशा की ओर करके लगाएं इससे दुश्मनों पर विजय प्राप्त होगी

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.