Story Content
Squid Game Season
2 जारी: स्क्विड गेम सीजन दो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। लोगों को इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से
इंतजार था जिसकी रिलीज डेट शो मेकर्स ने जारी कर दी है। आइए इस शो से जुड़ी बातें जानते हैं।
इस सीरीज को लेकर लोगों
में काफी एक्साइमेंट बनी हुई है। Squid game season 2 फेमस सीरीज नेटफ्सिक्स पर
जल्द दिखाने को मिलेगी। भारत में जिन लोगों ने Squid game season 1 देखा होगो उनके लिए ये
सेकेंड सीजन काफी ख़ास होने वाला है दर्शक इस सर्वाइवल थ्रिलर के लिए काफी उत्सुक
हैं। लोगों को थ्रिलर में शानदार ट्विस्ट और टन्र्स देखने को मिलेगा।
यह मज़ेदार शो स्क्विड
गेम सीजन 2 26
दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स प्रीमियर होगा। इसमें 7 एपिसोड हैं जिन्हें एक साथ
स्ट्रीम किया जाऐग।
Squid game season 2 को आप दोपहर 12:30 पर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। Squid game season 2 दुनियाभर के देशों में अलग- अलग समय पर
स्ट्रीम होगा।
इस सीजन की कहानी
खिलाड़ी नंबर 456 के पहले वाले जानलेवा गेम से बचने के करीब 3 साल बाद शुरु होगी।
ऐसे में ये सीरीज वहीं से शुरु होगी जहां से पहली सीरीज खत्म हुई थी। इस सीजन के
ट्रेलर को देखकर अनुमान लगया जा सकता है कि ये शो पहले से भी ज्याद रोमंचाक और
दमदार होने वाला है।
सीरीज के पहले सीजन में
गी-हुन ने ली जंग-जे का रोल निभाया था। दूसरे सीजन में भी वह नजर आएंगे वहीं
हा-जून ,डिटेक्टिव
ह्रांग जुन हो का किरदार निभाइगी। इस सीजन में गि-हुन की कहानी दिखाई जाएगी,
जो पहले सीजन मे जान बचाने में कामयाब हुए थे। इस सीजन में भी
जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा।इस खतरनाक गेम में भी कई नए लेवल शामिल किए गए
हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.