Story Content
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं. इन सबके बीच करण देओल की शादी की डेट से लेकर वेन्यू तक की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं.
शादी की डेट
सनी देओल के बेटे करण देओल दृष्टि आचार्य से शादी करने जा रहे हैं. अभिनेता के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि ये कपल जून 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करण और दृष्टि की शादी 16 जून के बीच होगी.
पर्सनल लाइफ
करण देओल और दृष्टि पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस कपल ने फरवरी में दुबई में वैलेंटाइन के मौके पर सगाई की थी. दोनों परिवार फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहते, वे इस अफेयर को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं.
सनी देओल के बेटे की शादी
सनी देओल के बेटे करण देओल और दृष्टि आचार्य की शादी मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में होगी. साथ ही कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे की शादी में इंडस्ट्री के कई सितारों को भी न्योता भेजा जाएगा. बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मैरिज एनिवर्सरी के बाद सनी देओल के बेटे की शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि इस दिन दोनों की सगाई हुई थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.