Story Content
हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक हनुमान जी के समक्ष किसी भी तरह की शक्तियां नहीं टिक पाती है। वह पल भर में ही व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं। इसीलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। सभी हनुमान भक्त एक-दूसरे को बधाई देते हैं। यदि आप भी अपनों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए संदेशों की सहायता से आप उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
3. मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
6. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!




Comments
Add a Comment:
No comments available.