Story Content
13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा। प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहें है। अगर आप भी गूगल पर महाकुंभ सर्च कर रहे हैं, तो जश्न का माहौल नजर आएगा। गूगल पर हिंदी या इंग्लिश में महाकुंभ लिखने पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा हो रही है। जब आप गूगल पर महाकुंभ सर्च करते हैं तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब के फूलों की बारिश हो जाएगी। यह गूगल का ऐसा एनीमेशन है जो लोगों को खुश कर रहा है।
गूगल बनाता है डूडल
हर खास मौके पर गूगल अपनी तरफ से एक स्पेशल डूडल बनाता है। महाकुंभ के मौके पर अगर आप गूगल पर यह सर्च करें तो गुलाब की पंखुड़ियां की बारिश वाला एनीमेशन सामने आता है। यह नजारा देखने के लिए आपको गूगल का स्क्रीन ओपन करना है और यहां पर हिंदी या इंग्लिश में आपको टाइप करना है। इस तरह से आपका मोबाइल स्क्रीन गुलाब के फूलों से भर जाएगा।
इससे पहले गूगल ने दिखाया ये गेम
स्क्वाड गेम सीजन 2 का प्रमोशन चल रहा था तब गूगल ने एक नया एनीमेशन बनाया था। यह लोगों के लिए एक ऐसा मौका था जब वह इस गेम को गूगल सर्च पर ही खेल सकते थे। इनके अंदर काफी ऐसी चीज थी जो खेलने का मजा दुगना कर रही थी। ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल ने कुछ खास किया हो हर मौके पर वह स्पेशल डूडल तैयार करता है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.