Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

क्रिस्टल डिसूजा को बिजनेसमैन से हुआ प्यार, बोलीं जिसके पास दिमाग है वो समझ जाएं

क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी रिलेशनशिप के खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर बोलीं वह इंस्पायर करते हैं।

Advertisement
Image Credit: क्रिस्टल डिसूजा
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 27 November 2024

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कपल की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो अफवाहों को हवा दे रही है। इसके अलावा क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।


जिसके पास दिमाग है वह समझ जाए

क्रिस्टल डिसूजा ने कहा, 'जिसके पास दो सेंस, ब्रेन सेल्स हैं, उसे ये समझ आ जाएगी। मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक किसी रिश्ते को लेबल करना चाहूंगी जब तक मेरी उंगली में एक अंगूठी नहीं आ जाती है और वो नहीं जो मैंने खुद अपने लिए खरीदी है।'

बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर की बातचीत

क्रिस्टल डिसूजा ने इंटरव्यू के दौरान बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर बातचीत की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'उसने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं आज कुछ हूं। अगर मुझमें स्क्रीन पर जाकर एक्टिंग करने का आत्मविश्वास है तो उसके पीछे वो ही है. वो मुझे बेहतर बनने के लिए इंस्पायर करता है। ऐसे प्लान भी होते हैं जिनमें मैं शामिल होना भी नहीं चाहती। वो कहेगा कि तुम्हें जाना होगा, तुम्हें दिखना होगा। किसी एक्ट्रेस के लिए ऐसा पार्टनर ढूंढना जो इतना सहयोगी हो, बहुत मुश्किल है।'

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.