Story Content
एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। पूनम पांडे जिंदा है। जी हां, एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि ये चीज उन्होंने कैंसर की जागरूकता को फैलाने के लिए की थी। ये एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट था। वहीं, पूनम ने एक और वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांगी है। ॉ
पूनम पांडे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए। मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।’
पूनम पांडे ने लोगों से मांगी माफी
इसके अलावा लोगों से माफी मांगते हुए पूनम पांडे ने कहा, ‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर। हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर है.. पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’




Comments
Add a Comment:
No comments available.