Story Content
Starplus के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शुरुआती एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा पर घूसखोरी का इल्जाम लगते ही खबर मीडिया में फैल जाती है। टीवी पर अभिरा का अपमान देख जहां पोद्दार परिवार खुश होता है लेकिन रुही दक्ष को लेकर वहां से चली जाती है। बेईजज़्ती होने के बाद अभिरा पूरे तरीके से टूट जाती है और बीच सड़क पर चल बिजली वाले तार से चिपकने वाली होती है। लेकिन तभी एक अनजान शख्स आकार अभिरा की जान बचा लेगा। गुस्से में बौखलाई मनीषा विद्या को अभिरा के साथ ऐसा करने के लिए खरी खोटी सुनाती है। वो समझाते हुए कहते कि विद्या के कारण ही तो अभीर व्हीलचेयर पर आ गया है। आप देखंगे शो में जबरदस्त हंगामे। आप देखंगे आगे की किसी फ़िल्मी हीरो की तरह RK अभिरा की जान बचाता हैं. ऐसे में RK का वॉलेट अभिरा के पास रह जाता हैं. वहीं दूसरी तरफ जान बचाने वाले शख्स को वॉलेट वापिस देने के लिए अभिरा उसका पीछा करती है। इस दौरान अभिरा उससे इंप्रेस हो जाती है कि वो कैसे महिला की सेफ़्टी के लिए गुंडे को मजा चखाता है। आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में कि RK अभिरा को अपने साथ इंटर्नशिप करने का मौका देता। पेशे से आर्के वकील है और ऐसे में अभिरा का लाइसेंस रद्द में भी वो उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देगा। आगे चलकर अभिरा और RK की दोस्ती से अरमान जलने लगेगा। आप देखंगे आगे की RK अभिरा को अरमान के खिलाफ भड़काता हैं..
अरमान के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ करेगी अभिरा

रिपोर्ट्स के अनुसार जब अरमान अभिरा का लाइसेंस रद्द कर देगा अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी। ऐसे में टूटी हुई अभिरा को सहारा देने के लिए रूप कुमार यानी RK आएगा। रूप अभिरा को मोटीवेट करेगा। इतना ही नहीं वो अभिरा को अरमान के ख़िलाफ़ भड़काने की कोशिश भी करेगा। रूप अभिरा से कहेगा की उसे अरमान के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवानी चाहिए।
भड़केगा अरमान

रिपोर्ट्स के अनुसार अभिरा रूप की बातों में आ जाएगी और अरमान के अगेंस्ट शिकायत दर्ज़ कर देगी। अभिरा की शिकायत दर्ज़ करने के बाद पुलिस अरमान को थाने बुलाएगी। जान अरमान थाने पहुँचेगा तो उसे पता चलेगा की उसकी शिकायत के पीछे रूप का हाथ हैं. वो अभिरा से बात करने का सोचेगा। हालांकि, जब अरमान अभिरा से बात करने के उसके पास जाएगा। तब अरमान अभिरा और RK को हस्ते हुए मस्ती करते हुए देखकर जल-भून जाएगा और जबरदस्त भड़क जाएगा। अब आपको क्या लगता अरमान RK का पत्ता साफ़ करेगा ? क्या अभिरा RK की वजह से move on कर जाएगी ?
अभिर देगा पौद्दारस को बद्दुआ

तभी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि गोएनका हाउस में सभी अभिरा को तलाश रहे है कि तभी रुही और चारु वहां पहुँच जाते हैं। गुस्से में चूर अभीर चारु पर बरस जाता है क्यूंकी उसके भाई ने अभिरा की इज्जत को तार-तार किया। दोनों बहनों का स्टैंड लेते हुए अभीर चारु और पोद्दार परिवार को गैंग का टैग देता है। और पौद्दार को बद्दुआ दे देता हैं. ऐसे में रूही अभिर को चुप रहने की हिदायत देती हैं.
अरमान को आईना दिखाएगी मनीषा

वहीं दूसरी तरफ मनीषा अरमान को अभिरा का लाइसेंस रद्द करने के लिए गुस्से में आरती की थाल से अरमान की आरती उतारती हैं और गुस्से में उसे शाबाशी देती हैं की वाह क्या बढ़िया काम किया हैं तूने, अभिरा की सपनो को तार तार करते हुए शर्म नहीं आई देखना अभिरा अपनी लाइफ में जरूर move on करेगी। अब RK की एंट्री और मनीषा के हिंट से तो लगने ही वाला हैं की अभिरा move on करने ही वाली हैं. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.