Story Content
बिहार के CM नीतीश कुमार सोमवार 23 दिसंबर 2024 को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ पर निकल चुके हैं. इस यात्रा का पहला चरण 28 दिसंबर
तक चलेगा, वहीं दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरु होगा। इस यात्रा के
शुरु होने से पहले विपक्षी दलों ने बहुत सवाल खड़े किए थे। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस
ने नीतीश कुमार की इस ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर कहा “ यह नीतीश जी की विदाई यात्रा है.” इसी बीच NDA में नेतृत्व
को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
इनका जवाब देने के लिए JDU की ओर से सोमवार को पार्टी के एक्स हैंडल पर एक नया
पोस्टर जारी किया गया. इसमें लिखा गया, “2025 फिर से नीतीश”, और साथ ही पोस्ट
में लिखा गया, “नीतीश मतलब सब की स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प , इसलिए ही तो 2025 फिर से नीतीश.” इस पोस्टर से पहले भी एक पोस्टर जारी किया गया जिसमें
हैशटैग के साथ लिखा गया, "नीतीश हैं सबके फेवरेट", “जब बात बिहार की हो तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।“ इस पोस्टर से JDU ने यह बात
साफ कर दी कि 2025 में भी जों होगे नीतीश कुमार ही होंगे।
BJP की ओर से कहा गया कि
2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा। JDU ने साफ कर
दिया है कि वे फिर से नीतीश कुमार को बिहार का सीएम बनाने के लिए तैयार हैं, हालांकि अब हमें यह देखना होगा कि अब आगे क्या होता
है, क्या नीतीश कुमार फिर से बिहार के CM बन पाएगें या नहीं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.