Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली मे कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे, पड़ीवासियों को फ्लैट की चाबियां देना और वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषण करेंगें और कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे जिसमें झोपड़ीवासियों को फ्लैट की चाबियां देना और वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी शामिल है। प्रधानमंत्री आज कई परियोजनाओं और शिलान्यास का उद्घाटन करेंगे। इस दौरन PM दिल्ली को कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। इन परियोजनाओं से दिल्ली का विकास बढ़ेगा और दिल्ली वालों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 03 January 2025

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:  प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषण करेंगें और कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे जिसमें झोपड़ीवासियों को फ्लैट की चाबियां देना और वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी शामिल है।

 प्रधानमंत्री आज कई परियोजनाओं और शिलान्यास का उद्घाटन करेंगे। इस दौरन PM दिल्ली को कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। इन परियोजनाओं से दिल्ली का विकास बढ़ेगा और दिल्ली वालों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

PM Modi आज गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबियां सौपेगे। इस परियोजना से झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेहतर आवास और अन्य सुविधाए प्राप्त हो सकेंगी। PM मोदी इन योजनाओं का उद्घाटन रेजिडेंशियल स्कीम्स के तहत करेंगे जिसमें कई लाखों परिवारों को सुविधाए मिलेंगी।

Veer Savarkar College  की आधारशिला का शिलान्यास:

प्रधानमंत्री इसी के साथ नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे जिसमें शिक्षा की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस कॉलेज का नाम  विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान मे रखा गया है उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 28 मई 1883 और मृत्यु 26 फरवरी 1966 को हुई। वीर सारवरकर  भारत के क्रांतिकारीस्वतंत्रता सेनानीसमाजसुधारकइतिहासकारकवितथा दूरदर्शी राजनेता थे। इस कॉलेज का निर्माण शिक्षा के स्तर को सुधारना और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देने के लक्ष्य से बनाया जा रहा है।

 कॉलेज के नाम पर विवाद:

हालांकि कॉलेज का नाम वीर सावरकर रखाने पर विवाद शुरु हो गया है। कांग्रेस के NSUI (National Students’Union of India) ने इसका विरोध किया और मांग करी की इस कॉलेज का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए। NSUI का कहना है कि मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए उनका योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

आज पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली दौरा काफी अहम होने वाला है। जहां एक ओर PM कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगे वहीं दूसरी ओर राजनीति में कॉलेज के नामकरण को लेकर विवाद भी उठ है।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.