Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

महाकुंभ को लेकर दो IPS अफसरों पर भड़के सीएम योगी, बोले- सस्पेंशन तो बनता है

उत्तरप्रदेश के आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम की परेशानी से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी ज्यादा गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर आला अधिकारियों की क्लास लगा दी है।

Advertisement
Image Credit: सीएम योगी आदित्यनाथ
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 11 February 2025

उत्तरप्रदेश के आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम की परेशानी से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी ज्यादा गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर आला अधिकारियों की क्लास लगा दी है। प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण सीएम योगी के निशाने पर आते हुए दिखाई हैं। सीएम योगी ने इन दोनों अधिकारियों को जमकर फटकार। दोनों अधिकारियों पर गुस्सा निकालते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर बनी हुई थी, चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की है।


इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारद रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई बनती है। दरअसल पिछले दो-तीन दिनों से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते प्रयागराज से जुड़ने वाले हर हाइवे पर गाड़ियों की कतारें देखने को मिल रही है। सड़कों पर भी जगह-जगह जाम नजर आया, वो भी कई-कई घंटे तक। सीएम योगी ने बीती रात हाई लेवल बैठक बुलाई और राज्य के तमाम आला अधिकारियों पर इस बैठक में जमकर भड़के।


45 करोड़ स्नानार्थियों ने महाकुंभ में लगाए प्रवेश


जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत, साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों आदि का स्नान अब उस शिखर पर जा पहुंचा है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी। मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.