Story Content
दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नेता मनोज गर्ग को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के चलते ये कदम उठाया गया है। बीजेपी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर ये कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दिल्ली बीजेपी की तरफ से इस मामले को लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है। इसके ऊपर महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया के साइन भी है। इस पत्र में लिखा गया, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मनोज गर्ग बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।''
इसमें आगे जिक्र किया गया, ''बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।'' बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। 5 फरवरी को होने वाले प्रचार का शोर सोमवार शाम छह बजे थम गया। तीन प्रमुख दलों- बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए खूब मेहनत की। नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करे के लिए रोड शो, जनसभाएं और पदयात्राएं। कई जगहों पर बाइक रैलियां भी निकाली गई्ं।
लोगों को लुभाने में लगी बीजेपी, कांग्रेस और AAP
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 साल से ज्यादा वक्त के बाद बीजेपी सत्ता हासिल करने के इरादे से शहर में 22 रोड शो और रैलियां करते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने में जुटी हुई है। वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इस मामले में लोगों को लुभाने में लगी हुई है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.