Story Content
सोमवार के दिन राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस बात का दावा किया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी पीएम की तरह ही प्रचार-प्रसार में और झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा में यह वादा भी किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना करवाई जाएगी। राहुल गांधी ने केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं। वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं। केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।
अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती
राहुल गांधी ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं। दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम यहां (राष्ट्रीय राजधानी में) जाति जनगणना करवाएंगे। यह क्रांतिकारी काम होगा। देश में सरकार आएगी तो हम पूरे देश में (यह काम) करेंगे। जैसे मोदी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल की है। इसमें कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन (वह) विफल रहे।”




Comments
Add a Comment:
No comments available.