Story Content
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है। इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पराक्रम दिवस के खास मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए यह भी कहा कि नेताजी ने जिस तरह के देश की कल्पना की थी उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। बता दें कि, साल 2021 में केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन, 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाने का ऐलान किया था।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता है। पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने छात्रों से की बात
संविधान सदन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्कूल के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत भी की। इसके अलावा पीएम ने छात्रों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर सवाल जवाब भी किए। पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बिताए इस समय को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है।
पीएम मोदी ने किया संबोधित
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित भी किया है। उन्होंने लोगों से पराक्रम दिवस के मौके पर एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा, "उन्हें स्वराज के लिए एकजुट होना था और आज हमें विकसित भारत के लिए एकजुट होना है।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.