Story Content
दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक से पहले CM पद की रेस में 15 विधायकों का नाम शॉर्टलिस्ट में किया गया है, जिसमें विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पवन शर्मा, रेखा गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक
Delhi CM के गठन को लेकर 19 फरवरी को BJP विधायक दल की बैठक होगी। वहीं यह जानकारी भी
मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह
बैठक पहले आज थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि
17 फरवरी को पहले CM पद के लिए सुपरवाइज़रों के नाम की घोषणा की
जाएगी और फिर बुधवार को विधायक दल दिल्ली CM का चयन किया करेंगे,
जो भी विधायक सदन दल में चुना जाएगा, वही दिल्ली का अगला CM होगा। संभावना है की समारोह का आयोजन रामलीला
मैदान में बधुवार को होगा। दिल्ली का अगला CM कौन होगा इसे लेकर
अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
CM पद के लिए किन विधायकों के हैं नाम शामिल?
आपको बता दें कि
दिल्ली CM को लेकर कुछ दिनों से विचार विमर्श चल रहा है,
जिस बीच दिल्ली CM के लिए कुछ विधायकों के नाम चर्चा में हैं।
चालिए जानते हैं इन विधायकों के नाम प्रवेश वार्मा का नाम दिल्ली CM के लिए सबसे आगे चल रहा है। साथ ही विजेंद्र
गुप्त, आशीष सूद रेखा गुप्त और BJP के कई अन्य
विधायकों के नाम दावेदार के रुप में देखा जा रहा है। बता दें कि प्रवेश वार्मा ने
विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराया था। पार्टी में कई नेताओं का मानना
है कि हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह बीजेपी नेतृत्व
नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक को चुन सकती है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.